Wrestlers Protest Today: पहलवानों को लेकर आई इस वक्त की बड़ी खबर

Wrestlers Protest
Wrestlers Protest पहलवानों को लेकर आई बड़ी खबर

नई दिल्ली। Wrestlers Protest Today: भाजपा सांसद व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवान सरकार के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur) से मुलाकात के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि अभी समय और जगह तय नहीं हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले पहलवानों ने 3 जून यानि शनिवार की रात केन्द्रीय गृहमंत्री से मुलाकात की थी।

रेलवे की नौकरी पर लौटे पहलवान, जारी रहेगा आंदोलन | Wrestlers Protest Today

इससे पहले भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट उत्तर रेलवे में अपनी-अपनी नौकरी पर लौट आये हैं। उत्तर रेलवे ने यह जानकारी दी थी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने एक बयान में कहा कि पहलवानों ने 30 और 31 मई को खेल विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। इसी बीच, साक्षी ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा और वह ‘सत्याग्रह के साथ-साथ’ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभालेंगी। Wrestlers Protest Today

साक्षी ने आंदोलन से पीछे हटने की भ्रामक खबरों का खंडन करते हुए ट्वीट किया, ‘यह खबर बिलकुल गलत है। इंसाफ की लड़ाई में न हम में से कोई पीछे हटा है, न हटेगा। सत्याग्रह के साथ-साथ रेलवे में अपनी जिÞम्मेदारी निभा रही हूं। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए। Wrestlers Protest Today

बजरंग ने ट्वीट किया, ‘आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह हैं। ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं। हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है। महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने की खबर भी झूठी है। इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। Wrestlers Protest Today

उल्लेखनीय है कि ओलंपिक मेडलिस्ट पूनिया, साक्षी और एशियाई चैंपियन विनेश फोगाट बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों को यौन शोषण का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से एक पॉक्सो (यौन अपराधों से नाबालिगों का संरक्षण) से संबंधित है। कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण हालांकि अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। Wrestlers Protest Today

प्रताप स्कूल के खिलाड़ी यशिका ने जीता खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक