मजदूरों के खून-पसीने से बना ताजमहल: योगी

Yogi Adityanath, Taj Mahal, India, CM, Poor

गोरखपुर: ताजमहल पर जारी तकरार के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ताज महल भारत के मजदूरों के खून और पसीने से बना है। ताजमहल को किसने बनाया और बनाने की वजह क्या थी, ये मायने नहीं रखता। ताजमहल हमारे लिए बहुत अहमियत रखता है, खासकर टूरिस्ट के लिए। हमारी प्राथमिकता यही है कि वहां सुविधाएं हों और टूरिस्ट सुरक्षित रहें।

महाराणा प्रताप, शिवाजी को स्कूलों में पढ़ाया जाए

Yogi Adityanath, Taj Mahal, India, CM, Poor

संगीत सोम ने कहा कि असली महान लोग तो महाराणा प्रताप और शिवाजी जैसे थे, जिनके जीवन के बारे में स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाया जाना चाहिए। कई ऐसे हिंदू राजा हुए हैं, जिनका इतिहास की किताबों में जिक्र तक नहीं है। बीजेपी सरकार यह तय करेगी कि उनकी वीरता और बलिदान को सम्मान मिले।

जिसने ताजमहल बनवाया, उसने हिंदुओं का सर्वनाश किया

विधायक सोम ने कहा, “कुछ लोगों को दर्द हुआ जब ताजमहल का नाम ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिया गया। ये कैसा इतिहास, किस काम का इतिहास जिसमें अपने पिता को ही कैद कर डाला था। क्या आप इसे इतिहास कहेंगे कि जिसने ताजमहल को बनवाया, उसने यूपी और हिंदुस्तान में हिंदुओं का सर्वनाश किया। संगीत सोम का ये कमेंट उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद सामने आया है, जिनमें कहा गया था कि यूपी सरकार के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने अपनी बुकलेट में बताया है कि ताज महल का नाम बड़े टूरिज्म डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में से निकाल दिया गया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।