आप सबके पास गाड़ियां हो हम तो ये ही दुआ करेंगे मालिक से….

सरसा। पावन एमएसजी महारहमोकर्म दिवस के भंडारे के शुभ अवसर पर सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने फरमाया कि पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी दाता रहबर ने हम पर महान परोपकार किए। ‘‘हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे’’, ये अपने मुरीदों के लिए, अपने शिष्यों के लिए बात कही। और आज सच्चे सौदे के साढ़े छह करोड़ लोग राम-नाम से जुड़े हैं, जो नशे छोड़ चुके हैं, बुराइयां छोड़ चुके हैं, भक्ति से जुड़ गए हैं।

जानें, 156 मानवता भलाई कार्यों की लिस्ट

आज फिर से वो ही बात दोहराते हुए हम फिर से कहते हैं कि बेपरवाह जी ने यही फरमाया था ‘गुरु हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे, तो आज भी ज्यों का त्यों वो बरकरार है। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि आज जितने भी मानवता भलाई के कार्य हो रहे हैं वो सभी पूज्य परमपिता शाह सतनाम जी महाराज को समर्पित हैं, यह सब उन्हीं का ही रहमों-कर्म है। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने मानवता भलाई के कार्य भी शुरू करवाये उसी समय पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि अपनी-अपनी गाड़ियों में जो भी आप गाड़ियां लेके जाते हैं, जिनके पास है नहीं भी है तो मालिक दे हम तो ये ही दुआ करेंगे। अगर कोई रास्ते में तड़फता मिल जाता है उस पर डॉक्टरों से लिखवाके के रखे किसको क्या दिया जा सकता है। वहीं इन दोनों कामों की शुरूआत पूज्य गुरु जी व रूह दी हनीप्रीत इन्सां ने की। पूज्य गुरु जी व रूह दी की ओर से 50 first aid kit किट उन सेवादारों को दी जो नशा छोड़ने के अभियान में दूर-दराज तक उनको जाना पड़ता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।