Sachin Pilot: तीन साल बाद सचिन पायलट कांग्रेस की सुप्रीम बॉडी में शामिल

Rajasthan Election 2023
राजस्थान की टोंक सीट से सचिन पायलट उतरे मैदान में!

Sachin Pilot: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लयूसी) का ऐलान किया। राजस्थान से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित 7 नेताओं को इसमें जगह दी गई है। सचिन पायलट को जुलाई 2020 के बाद अब पद दिया है। राजस्थान से एक मात्र मंत्री महेंद्रजीत मालवीय को मेंबर बनाया है। राजस्थान से सीडब्लयूसी मेंबर बनने वाले नेताओं में पायलट और मालवीय के साथ पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी शामिल हैं। Sachin Pilot

हरीश चौधरी को पंजाब प्रभारी के तौर पर शामिल किया है। मोहन प्रकाश को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया है। उदयपुर के रहने वाले पवन खेड़ा को विशेष आमंत्रित मेंबर के तौर पर जगह दी है। पवन खेड़ा कांग्रेस के आक्रामक प्रवक्ता हैं। राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सीडब्ल्यूसी में है। सीडब्ल्यूसी के मेंबर रहे रघुवीर मीणा को इस बार जगह नहीं मिली है। रघुवीर मीणा की जगह आदिवासी बेल्ट से जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय को सीडब्ल्यूसी में लिया गया है। मालवीय को आदिवासी बेल्ट में जनाधार वाला नेता माना जाता है। Rajasthan News

सचिन पायलट को तीन साल से ज्यादा समय बाद संगठन में पद दिया गया है। जुलाई 2020 में बगावत के बाद पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेशाध्यक्ष से हटा दिया था। इसके बाद से उन्हें कोई पद नहीं मिला था। पायलट को जिम्मेदारी मिलने के बाद अब उन्हें लेकर चल रहे कयासों पर विराम लग गया है। पहले उनके कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाने और राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की चर्चाएं थीं। पायलट को कांग्रेस की सुप्रीम बॉडी में लेकर हाईकमान ने उन्हें अहमियत देने का भी मैसेज दे दिया है। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पायलट को जिम्मेदारी दी गई है। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Video Viral: विमान में यह कैसा शोर, महिला ने गोद में उठा रखा है मोर! हैरान हुए लोग, शोर मच गया चारों…