किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने सौंपा ज्ञापन, समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने सौंपा ज्ञापन, समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

मुज़फ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। Muzaffarnagar News: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) द्वारा किसानों की जमीनी समस्याओं को लेकर आज विकास खंड कार्यालय मोरना, मुज़फ्फरनगर में खंड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। संगठन ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि क्षेत्र के किसानों को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनका समाधान प्रशासन द्वारा समय रहते नहीं किया जा रहा है।

ज्ञापन में किसानों की मुख्य समस्याएं इस प्रकार रहीं | Muzaffarnagar News

1. किसानों को सम्मान नहीं मिल रहा है।
2. समय पर किसानों को बीज और कीटनाशक उपलब्ध नहीं हो पा रहे।
3. आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करने के बावजूद कई दिनों तक लाइन में लगना पड़ता है।
4. ग्रामीण क्षेत्रों में सात-सार्टिफिकेट नहीं बन रहे हैं।
5. अगस्त-सितंबर और अक्टूबर माह में डेंगू-मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, लेकिन अभी तक फॉगिंग नहीं कराई गई है।
6. वृद्धावस्था और विधवा पेंशन अभी तक नहीं मिली है।
7. पात्र लोगों के आवास नहीं बन पाए हैं।
8. पशुओं के लिए चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो संगठन के बैनर तले संबंधित विभागों और प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से:-

अकित बावला (ब्लॉक अध्यक्ष), अरविंद धीर (गरीब संगठन), यशपाल राठी, आकाश चौधरी (प्रचारक), शकील, मनीष, रिज़वान, शाहनवाज, इंद्राज आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। Muzaffarnagar News

संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके और वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।

यह भी पढ़ें:– कण्डेला में चोर-चोर के शोर पर दौड़ी पुलिस, खंगाले खेत