राइस मिल एसोसिएशन ने फिजिकल वेरिफिकेशन नीति पर जताया विरोध

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: राइस मिल एसोसिएशन ने फिजिकल वेरिफिकेशन नीति पर जताया विरोध

प्रताप नगर (सच कहूं/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: राइस मिल एसोसिएशन द्वारा प्रताप नगर में सरकार द्वारा बार-बार की जाने वाली फिजिकल वेरिफिकेशन के विरोध में रोष जाहिर किया गया। इसके तहत जिला राइस मिल एसोसिएशन ने व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए और जिला उपायुक्त व महानिदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले हरियाणा को एक मांग पत्र भेजा गया।

जानकारी देते हुए राइस मिल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण बटार ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से पूरे प्रदेश में हमारे जिले का डिलीवरी परसेंटेज सबसे तेज है यह 99% ज्यादा है। उन्होंने कहा कि साल 2025 – 26 के लिए माननीय डायरेक्टर फूड एंड सप्लाई हरियाणा द्वारा पॉलिसी के अनुसार फिजिकल वेरिफिकेशन करने के लिए बनाई गई टीमों ने जहां सभी जगह दौरा किया और मिलिंग पॉलिसी 2025- 26 के अनुसार सभी स्टॉक की जांच की है। टीमों ने सभी डिस्ट्रीब्यूशन बिलों की फिजिकल वेरीफिकेशन रिपोर्ट पूरी कर ली और उन्हें डिस्ट्रीब्यूशन फूड एंड सप्लाई कंट्रोल को सौंप दिया है।

वहीं जिला राइस मिल एसोसिएशन ने कहा कि हेड ऑफिस से बिना किसी डायरेक्शन या बिना किसी पॉलिसी क्लॉज के रेंडम या री फिजिकल वेरिफिकेशन के नाम पर मिल्स के लिए डर का माहौल बना दिया गया है। इस माहौल में जिले के सभी मिल्स सीएमआर का काम नहीं कर पाएंगे। उन्होंने प्रशासन द्वारा बार-बार किए जाने वाले फिजिकल वेरिफिकेशन का विरोध जताया है। राइस मिल एसोसिएशन के जिला प्रधान मनीष बंसल बिलासपुर ने कहा कि यदि कोई राइस मिल संचालक गलत कार्य करता है तो सरकार उसके खिलाफ सख्त सख्त कदम उठाए हम सरकार के साथ है लेकिन सरकार किसी एक गलत कार्य करने वाले के चलते सभी राइस मिलर्स को चोर समझ बैठी है और बार-बार फिजिकल वेरिफिकेशन करके उनको परेशान किया जा रहा है। Pratap Nagar News

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में इस कार्य को वे बंद कर देंगे। राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व प्रधान प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि सरकार उनको चावल बनाने के लिए धान उपलब्ध करवाती है और वह समय पर इस कार्य को पूरा भी कर देते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा बार बार उनकी फिजिकल वेरिफिकेशन करके उनको परेशान किया जा रहा है। इस बात का संगठन विरोध करती है। मौके पर अरविंद अग्रवाल साडोरा, नरेश राणा रंजीतपुर, चिराग खेत्रपाल छछरौली, गौरव शर्मा छछरौली, पियूष गर्ग जगाधरी, अवध बंसल बिलासपुर, मनीष जगाधरी, सुकेश गुलाटी रसूलपुर,वैभव साहनी साडोरा, अनुज अग्रवाल प्रधान राइस मिल प्रताप नगर व अन्य जिला यमुनानगर राइस मिल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Vladimir Putin: इस तारीख को आ रहे हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका हैरान