एसटीएफ के हत्थे चढ़ा पेपर लीक मामले में 1 लाख का इनामी

paper leak case sachkahoon

कंप्यूटर लैब बनाकर कई राज्यों में फैला रखा था नेटवर्क

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पेपर लीक मामले में दिल्ली से एक लाख रुपये के इनामी व मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सोनीपत जिले के रॉबिन के रूप में हुई है, जो पेपर लीक सांठ गांठ में मुख्य गैंग लीडर है। प्राथमिक जांच खुलासा हुआ कि आरोपी 2013 से इस कार्य में शामिल था।

सोनीपत एसटीएफ पुलिस के हत्थे चढ़ा पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी रोबिन पिछले काफी महीनों से भूमिगत हो गया था। बाद में पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी को लेकर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था, जो सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र से गांव शामड़ी का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी ने देश के 6 राज्यों, जिनमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों में अपनी कंप्यूटर लैब भी बना रखी थी, जिनके माध्यम से वह तुरंत पेपर को लीक कर देता था। एसटीएफ के डीएसपी ने बताया कि आरोपी के और भी अन्य कई साथी हैं, जिनके नाम सामने आए हैं और यह आरोपी पेपर करवाने के बदले में 2 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक वसूल करता था।

उसने अपने पेपर लीक गैंग को बड़े ही मैनेज तरीके से ऑपरेट कर रखा था। वे पेपर के लिए कॉलेजों व स्कूलों के कंप्यूटर लैब किराए पर लेते थे और कंप्यूटर हैक करके विभिन्न प्रकार की नौकरियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों की परीक्षा पास करवाते थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here