Texas Flood Updates: संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास प्रांत में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण अब तक कम से कम 109 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 160 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। यह जानकारी स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियों ने दी है। सबसे अधिक जानें केर काउंटी में गई हैं, जहाँ 87 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। ग्वाडालूप नदी के किनारे स्थित ‘कैंप मिस्टिक’ ने बताया कि इस बाढ़ में उनके शिविर के कम से कम 27 प्रतिभागी और मार्गदर्शक (काउंसलर) अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत दल नदी के विभिन्न हिस्सों में लगातार खोज अभियान चला रहे हैं। Texas News
टेक्सास के राज्यपाल श्री ग्रेग एबॉट ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि अब भी 161 लोगों की तलाश जारी है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि उनके कोई परिचित या संबंधी लापता हैं, तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें ताकि खोज अभियान में सहायता मिल सके।
“हम इस त्रासदी से अत्यंत शोकाकुल हैं”
कैंप मिस्टिक के प्रवक्ताओं ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हम इस त्रासदी से अत्यंत शोकाकुल हैं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी गहन संवेदना है। हम लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं तथा राज्य प्रशासन के साथ समन्वय में कार्य कर रहे हैं।” केर काउंटी के शेरिफ श्री लैरी लीथा ने जानकारी दी कि शिविर के पाँच बच्चे और एक काउंसलर अब भी लापता हैं। बाढ़ के समय कैंप में लगभग 750 बच्चे उपस्थित थे।
इस भीषण आपदा को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप ने केर काउंटी को “प्राकृतिक आपदा क्षेत्र” घोषित करने वाली अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। राज्यपाल एबॉट ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा कर हालात को “अत्यंत भयावह” बताया। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री एंटोनियो गुटेरेस ने भी इस आपदा पर गहरा दुख प्रकट किया है। उनके प्रवक्ता श्री स्टीफन दुजारिक ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “महासचिव इस दुर्घटना से व्यथित हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। वे संकट की इस घड़ी में टेक्सास की जनता और अमेरिकी सरकार के साथ एकजुट हैं।” Texas News