सीधी भर्ती से बेरोजगार युवाओं को होगा फायदा, सेवा नियमों में संशोधन की वजह से उलझा हुआ था मामला

Rajasthan News
सीधी भर्ती से बेरोजगार युवाओं को होगा फायदा, सेवा नियमों में संशोधन की वजह से उलझा हुआ था मामला

कक्षा 9 से 12 वीं तक अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों को मिलेंगे 242 व्याख्याता

श्रीगंगानगर। राज्य भर में वर्तमान में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत लगभग दो लाख से अधिक दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा नवीं से बारहवीं तक पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को व्याख्याता मिल सकेंगे। प्रदेश में विशेष शिक्षा व्याख्याता का पद नहीं होने की वजह से विद्यार्थियों को मजबूरन वरिष्ठ अध्यापकों के सहारे ही पढ़ाई करनी पड़ रही थी। वित्त विभाग ने लेवल 12 में 242 पदों की वित्तिय स्वीकृति जारी कर दी है। इनमें से आधे पद पदोन्नति तो आधे पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग,अजमेर द्वारा सीधी भर्ती आयोजित करके भरे जाएंगे। यदि शिक्षा विभाग ने तेजी से प्रयास किए तो इसी सत्र में दिव्यांग विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं से पहले ही विशेष शिक्षक मिल सकेंगे। सेवा नियमों में संशोधन की वजह से दो साल से यह मामला उलझा हुआ था। सूत्रों की माने तो विभाग की ओर से छह विषयों में विशेष शिक्षा व्याख्याता की नई भर्ती की जाएंगी। Rajasthan News

फायदा : सरकारी स्कूलों में डॉप आउट विद्यार्थियों का आंकड़ा होगा कम

राज्य भर के सरकारी स्कूलों में व्याख्याता विशेष शिक्षा नहीं होने की वजह से ड्रॉप आऊट का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। राज्य के सरकारी स्कूलों में व्याख्याता विशेष शिक्षा नहीं होने से हर साल दो हजार से अधिक विद्यार्थियों को मजबूरन दूसरे राज्यों में उच्च माध्यमिक कक्षाओं की पढ़ाई करने जाना पड़ रहा है। Rajasthan News

राज्य में राज्य लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा वरिष्ठ अध्यापक विशेष शिक्षा की सीधी भर्ती अभी तक एक बार ही आयोजित हुई है। जबकि दिव्यांग विद्यार्थियों का नामांकन,क्रमोन्नत स्कूलों की संख्या व शिक्षा विभाग के नए ब्लॉकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके बाद भी सरकार की ओर से अभी तक नई भर्ती की तैयारी शुरू नहीं की है। वहीं सामान्य शिक्षा तृतीय श्रेणी की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन विशेष शिक्षकों के लिए अभी तक चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी नहीं की है। इस कारण विशेष शिक्षा में बीएड व डीएड करने वाले विद्यार्थियों में मायूसी है।

जहां नामांकन ज्यादा, वहां लगेगे व्याख्याता

शिक्षा विभाग के अनुसार पहले चरण में ज्यादा नामांकन वाले स्कूलों में व्याख्याता (विशेष शिक्षा) लेवल 12 नियुक्त करने की योजना है। इसके अलावा जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक के कार्यालयों में भी एक-एक पद विशेष शिक्षा व्याख्याता का सृजित होगा।

राज्य में व्याख्याता (विशेष शिक्षा) लेवल 12 के 242 पद सृजित होने से नामांकन में वृद्धि होगी। राज्य भर में मूक बधिर व नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में व्याख्याता नहीं होने से इनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वित्त की अधिसूचना से राज्य भर में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। साथ ही वहीं विशेष शिक्षकों की पदोन्नति एवं युवा बेरोजगारों के लिए सीधी भर्ती राहें खुलेगी। इसके लिए राज्य सरकार को आभार। Rajasthan News

मोहर सिंह सलावद,प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसटा,राजस्थान।