Wheat Straw Burnt: रानियां (सच कहूँ/सुनील कुमार-राजेन्द्र गाबा।)। रानियां-नानुआना रोड़ पर अज्ञात कारणों से लगी आग में 25 एकड़ गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पाकर रानियां पुलिस व अग्रिशमन की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान लखवीर सिंह, जोगिंदर सिंह, साहिल कालड़ा, मुक्तयार सिंह व केवल सिंह के खेतों में करीब 25 एकड़ में गेहूं के बाद तूड़ी बनाने के लिए भूसा रखा हुआ था। जिसमें मंगलवार दोपहर को अज्ञात कारणों से लाग लग गई ओर पूरा भूसा जलकर राख हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना अग्रिशमन रानियां की दो गाड़ियों व रानियां पुलिस से 112 की टीम ने मौके पर पहुंकर किसानों की मदद से कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया। Rania News
सरसा के बाजारों में लाइन बिछाने से पहले ड्राइंग में होगा बदलाव