8400 स्केयर फीट कवर एरिया के हर साल तीन लाख लीटर भूजल होगा रिचार्ज

groundwater sachkahoon

रूफ टॉप रैन वॉटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर का किया उद्घाटन

  • चार लाख 85 हजार रुपए आई लागत

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। उपायुक्त आर.एस. ढिल्लो ने बुधवार को जलशक्ति अभियान के तहत जिला परिषद भवन में चार लाख 85 हजार रूपए की लागत से रूफ टॉप रैन वॉटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर (वर्षा जल संरक्षण ढ़ाचा) का उद्घाटन किया। लगभग 8400 स्केयर फीट कवर एरिया के इस स्ट्रक्चर में हर साल तीन लाख लीटर भूजल (Groundwater) रिचार्ज किया जाएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जलशक्ति अभियान के तहत जिला के सभी सरकारी भवनों में बरसाती पानी को संरक्षित करने व भूजल रिचार्ज करने के उद्देश्य से इस तरह के रूफ टॉप रैन वॉटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं।

जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों, सामुदायिक केन्द्रों, ब्लॉक ऑफिस बिल्डिंग सहित लगभग 500 सरकारी इमारतों के लिए इस कार्य हेतू चिन्हित किया गया है। इन सभी बिल्डिंग में रूफ टॉप रैन वॉटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर बनने से हम लगभग दो करोड़ लीटर बरसाती पानी को भूजल रिचार्ज व अन्य कार्यों के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

जिला परिषद में बनाए गए इस रूफ टॉप रैन वॉटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर में 18 हजार लीटर क्षमता का एक स्टोरेज टैंक बनाया गया है, जिसके पानी को जिला परिषद भवन के परिषद में पौधों को पानी देने व टायलेट में फ्लस के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त एकत्रित बरसाती पानी को जमीन के नीचे बोरवल के माध्यम से भूजल रिचार्ज किया जाएगा। डीडीपीओ आशीष मान ने बताया कि जिला परिषद के भवन के नीचे का भूजल (Groundwater) खारा था, पंरतु इस स्ट्रक्चर के बनने के चार महीने बाद ही यह पानी मीठा हो गया।

उपायुक्त ने ड्रेनों का किया निरीक्षण

उपायुक्त आर.एस. ढिल्लो ने बुधवार को राजस्व, सिंचाई, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में स्थित विभिन्न स्थानों से गुजर रही ड्रेनों, ट्रीटमेंट प्लांट तथा पानी निकासी के लिए स्थापित किए गए पंप सेटों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं का अवलोकन कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण के लिए बनाई गई सफाई आदि सभी परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जाए।

उपायुक्त ने भिवानी घग्घर ड्रेन, लोहानी के समीप सिंचाई विभाग की मैकेनिकल वर्कशॉप, बापोड़ा से बलियाली ड्रेन के निगाना फिडर के साईफन और ट्रीटमेंट प्लांट आदि का दौरा किया और बाढ़ नियंत्रण के लिए बनाई जा रही करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का अवलोकन कर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here