30.38 ग्राम हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

बाइक जब्त, जंक्शन थाना पुलिस की कार्रवाई

हनुमानगढ़। जंक्शन थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी अभियान की निरंतरता में कार्रवाई करते हुए 30.38 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल बाइक भी जब्त की गई है। जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि थाना स्तर पर गजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम सोमवार रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान टीम ने बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को रूकवाकर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 30.38 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। Hanumangarh News

टीम ने बाइक जब्त कर मौके से समीर खान उर्फ सबाब (20) पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मस्जिद के पास, वार्ड पांच, नई खुन्जा, जंक्शन व जसविन्द्र सिंह उर्फ भोलू (25) पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी वार्ड 15, नजदीक तिवाड़ी चौक, भट्ठा कॉलोनी, जंक्शन को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर अनुसंधान टाउन थाना प्रभारी सुभाषचन्द्र कच्छावा के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई गजेन्द्र शर्मा के अलावा हैड कांस्टेबल लायक सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र सांखला, योगेन्द्र कुमार, चन्द्रविजय शेखर शामिल रहे। पुलिस दोनों तस्करों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ में जुटी है। Hanumangarh News