टिब्बी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान की कार्रवाई
हनुमानगढ़। टिब्बी थाना पुलिस ने 4.2 ग्राम हेरोइन बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही बाइक जब्त की है। पूछताछ में तस्कर ने श्रीगंगानगर निवासी एक व्यक्ति से हेरोइन खरीदकर लाने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार अवैध धंधों, जुआ, सट्टा, शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे सात दिवसीय अभियान के तहत टिब्बी थाना प्रभारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में गठित टीम दोपहर को गश्त कर रही थी। Hanumangarh News
टीम ने संभावित स्थानों पर अवैध धंधों की रोकथाम के लिए दबिश दी। दबिश के बाद पुलिस टीम बशीर से सालीवाला रोड पर स्थित एमकेएस नहर के कच्चा पटड़ा पर पहुंची तो सामने से मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसडब्ल्यू 1127 पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस की सरकारी गाड़ी को देखकर अपनी मोटर साइकिल को कच्चा पटड़ा पर रोककर वापस घुमाने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने शक होने पर मोटर साइकिल रूकवाकर चालक से पूछताछ की तो उसकी पहचान परवेज अख्तर (23) पुत्र अहमद नवाज खोखर निवासी वार्ड एक, गांव गुडिया पीएस टिब्बी के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान युवक के पास मिली मोमजामा थैली में 4.2 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मिली। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से परवेज अख्तर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में परवेज अख्तर ने बताया कि वह कभी-कभी हेरोइन का नशा कर लेता है। वह करीब छह माह से हेरोइन (चिट्टा) अपने जानकार ऐरम खान निवासी श्रीगंगानगर से खरीद कर लाता है। वह ऐरम से फोन पर बातचीत कर उसके बताए गए स्थान पर जाकर हेरोइन खरीद कर लाता है। अब वह करीब 3-4 दिन पहले ऐरम से फोन पर बातचीत कर उसके कहे अनुसार सादुलशहर चला गया था जहां से उसने 20 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) 1700 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से खरीद की थी।
ऐरम के मोबाइल नम्बर उसके फोन में है। उसका मोबाइल फोन आज सुबह नहर के कच्चा पटड़ा पर कहीं गिर गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर के सुपुर्द की है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी हसंराज लूणा, हैड कांस्टेबल बलतेज सिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार, रविना, सुरेन्द्र कुमार व राजेश कुमार शामिल रहे। Hanumangarh News
Hanumangarh: पुत्रवधू के पीहर पक्ष ने सास के साथ की मारपीट, डेढ़ लाख रुपए व जेवरात चुराए