यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 40 लोगों की मौत

Moradabad News
Moradabad News: बिजली गिरने से पांच छात्र झुलसे

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश राजस्थान सहित कई राज्यों में आसमानी बिजली ने जमकर कहर भरपाया। उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के अलग-अलग हादसों में 40 लोगों की जान चली गई। इस दौरान कानपुर और उसके आस-पास के जिलों में 18, प्रयागराज में 14, कौशाम्बी में 4, आगरा में 3, उन्नाव में दो, प्रतापगढ़, वाराणसी और रायबरेली में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

कई जगह आकाशीय बिजली गिरने से जानवरों की भी मौत हो गई। हादसे में मृत लोगों के परिजनों के लिए सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है। वहीं राजस्थान में आमेर के किले के पास वाच टॉवर पर चढ़कर सेल्फी ले रहे लोगों पर बिजली गिरने की घटना में भी 8 लोगों की मौत हो गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग पहले ही उत्तर भारत के कई स्थानों पर सोमवार सुबह तक मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की थी।
***राजस्थान में भी ढाया कहर
राजस्थान के कई हिस्सों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए। वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते एक गांव में मकान ढह जाने से आठ वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई स्थानों पर बारिश हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।