Drugs Smuggler arrested: 7.04 ग्राम हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Rupnagar News
Sanketik Photo

Drugs Smuggler arrested: हनुमानगढ़। तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने 7.04 ग्राम हेरोइन बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को गांव भूरानपुरा के नजदीक गश्त के दौरान अंजाम दिया। मामले की जांच टिब्बी थाना पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार तलवाड़ा झील थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर के नेतृत्व में गठित टीम दोपहर को गश्त कर रही थी। Hanumangarh News

गश्त के दौरान टीम रोही भूरानपुरा में रावतसर ब्रांच नहर के पुल पर पहुंची तो वहां एक युवक खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर पुल की दीवार की ओट में अपने आप को छुपाने की कोशिश करने लगा। शक होने पर टीम ने युवक को डिटेन कर पूछताछ की तो उसकी पहचान नूर नबी (32) पुत्र मुस्तफा निवासी वार्ड 15, गांव भूरानपुरा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान युवक के पहने हुए लॉवर की जेब से प्लास्टिक की थैली मिली। प्लास्टिक की थैली में 7.04 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) भरी हुई थी।

पुलिस ने हेरोइन बरामद कर नूर नबी को गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अनुसंधान टिब्बी थाना प्रभारी हंसराज लूणा के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रजनदीप कौर, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, रामस्वरूप व राधेश्याम शामिल रहे। Hanumangarh News