
नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज में जिला स्तरीय मुख्य समारोह
79th Independence Day celebrated: हनुमानगढ़। जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी राजकीय कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों एवं उपखंड व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला स्तरीय मुख्य समारोह हनुमानगढ़ टाउन स्थित नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज के प्रांगण में हुआ। देशभक्ति एवं आजादी के लिए तन-मन न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान हुआ। Hanumangarh News
परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
मुख्य समारोह में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के उपरांत मुख्य अतिथि डॉ. यादव ने परेड कमांडर पुलिस उप निरीक्षक चंद्रकला के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण किया। परेड में थर्ड आरएसी टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर सुशील कुमार, राजस्थान पुलिस महिला टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर ज्योति, राजस्थान होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व कंपनी कमांडर हरीश चमोली, नेशनल कैडेट कोर का नेतृत्व आशीष स्वामी, भारत स्काउट-गाइड का नेतृत्व दीपेंद्र गुर्जर ने किया। इसके साथ ही कई स्कूलों के सीपीसी, नेशनल कैडेट कोर, हिंदुस्तान स्काउट-गाइड इत्यादि ने परेड में हिस्सा लिया। परेड की समाप्ति के उपरांत मधुर ध्वनि और स्वर लहरियों के बीच बैंड ने प्रदर्शन करते हुए सलामी मंच की ओर बढ़ा।
जिला कलक्टर यादव ने ध्वजारोहण कर दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
राजस्थान पुलिस बैंड का नेतृत्व हेड कांस्टेबल रतन सिंह, एनपीएस के बैंड का नेतृत्व मनीष, सेठ राधा किशन बिहाणी उच्च माध्यमिक विद्यालय के बैंड का नेतृत्व कुमारी नाजिया, गुड डे डिफेंस न्यू सैनिक स्कूल के बैंड का नेतृत्व कुमारी निक्की ने किया। इसके उपरांत सभी अतिथियों ने रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े तथा एडीएम उम्मेदी लाल मीना ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देवेंद्र पूनिया, गुरप्रीत सिंह, भीमसेन वर्मा, संजय भाकर, नरेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में व्यायाम का प्रदर्शन किया तथा ‘स्वस्थ भारत’ का जयघोष किया। व्यायाम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए, जिनमें डीएवी पब्लिक स्कूल, हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी। Hanumangarh News
‘ओ री चिरैया’ पर सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। नवज्योति मूक-बधिर एवं अंध विद्यालय के बच्चों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है’ के माध्यम से प्रधानमंत्री के संदेश को सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में प्रस्तुत किया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कोहला, नेशनल पब्लिक स्कूल ने ‘झांसी की रानी’, अनंतम पब्लिक स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन की बालिकाओं ने पंजाबी गिद्दा किया, जिसने देशभक्ति की भावना को आमजन में संचारित किया। मुख्य समारोह में शहीदों की वीरांगनाओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों सहित विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रगीत के साथ जिला स्तरीय मुख्य समारोह का समापन हुआ
नेशनल पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं के राष्ट्रगीत के साथ जिला स्तरीय मुख्य समारोह का समापन हुआ। जिला स्तरीय मुख्य समारोह से पूर्व, जिला कलक्टर ने कलक्टर निवास पर प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया। जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में भी प्रात: 8.15 बजे ध्वजारोहण किया गया। इस ध्वजारोहण के समय जिला स्तरीय अधिकारी, एडीएम, एसडीएम भी मौजूद रहे। सभी राजकीय कार्यालयों में प्रात: 7.45 बजे ध्वजारोहण किया गया।
मुख्य समारोह में डॉ. खुशाल यादव सहित पुलिस अधीक्षक हरीशंकर, जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, विधायक गणेश राज बंसल, जनप्रतिनिधि अमित चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप ऐरी, चरणदास गर्ग, हिंदुस्तान स्काउट-गाइड के जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष नितिन बंसल, जनप्रतिनिधि देवेंद्र पारीक, नगीना बाई, आशीष पारीक, सुरेंद्र तिवाड़ी, मनीष गोदारा, प्रवीण कटारिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और जिलेवासी मौजूद रहे। मंच संचालन भीष्म कौशिक और सरिता राघव ने किया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 64 सम्मानित | Hanumangarh News
कार्यक्रम में जिले की 64 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इनमें जिले के राजकीय कार्मिकों, खिलाड़ियों, संस्थाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि की ओर से जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, रावतसर एसडीएम संजय कुमार, पंचायत समिति के बीडीओ राजीव यादव, भादरा तहसीलदार धर्मंेद्र जांदू, कृषि विभाग संयुक्त निदेशक देवीलाल कालवा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेम धींगड़ा, नोहर नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार, किस्म निरीक्षक हवासिंह मोयल, प्रधानाचार्य मनोज कुमार, वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार
वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सतीश शर्मा, सहायक लेखाधिकारी प्रथम सुशील भाटी, सहायक आचार्य ईएएफएम अनमोल शर्मा, सहायक प्रोग्रामर विजय सिंहमार, सहायक अभियंता अमित खीचड़, सहायक हंसराज, अध्यापक लेवल-2 (संस्कृत) दीक्षा अरोड़ा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वर्षा शर्मा, सफाई कर्मचारी राजेन्द्र, सफाई कर्मचारी विद्यादेवी, वाहन चालक अनिल कुमार, कनिष्ठ सहायक दीपिका शर्मा, बीसीएमओ डॉ. मनिन्द्र सिंह, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता गुरमीत कौर, टीएमडीटी कॉर्डिनेटर अलकेश कुमार, आशा कार्यकर्ता प्रमिला देवी, अधिशाषी अभियंता श्रवण सहारण, सहायक विकास अधिकारी श्रवण मीना, कृषि अधिकारी अंकुर भाकर, सहायक प्रोग्रामर रामदेव, कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक अम्बिका, कार्यालय अधीक्षक कलक्ट्रेट साबिर अहमद, सहायक विकास अधिकारी विनोद भारती
डॉ. सुमन चौधरी, पटवारी विश्रुत बंसल, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, व्यापार मण्डल शिक्षा समिति अध्यक्ष अजय सर्राफ, होमगार्ड बनवारी लाल, रमेश पेड़ीवाल, दुष्यंत चाहर, भामाशाह शिवरतन खड़गावत, ईंट भट्ठा यूनियन जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी, अनुबंधित सेक्शन जेटिंग मशीन चालक मलकीत सिंह, गुलराज वाधवानी, बालिका दिव्यांशी, छात्रा रूकमा, ज्योति, उमेश कुमार, गीता मंदानी, सोनम, कृशानु, अलांकृता, इन्दु कुमारी, रूचिका, रिद्धि ढूढाणी, कमलेश कुमार, खिलाड़ी संदीप कुमार, जानवी शेखावत, नरेन्द्र सिंह, गुलशन, देवेश चालिया व कनिष्ठ सहायक हीरालाल को सम्मानित किया गया। Hanumangarh News