जरूरत का सामान देकर किया आर्थिक सहयोग
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए 134 मानवता भलाई के कार्य पूरी तन्मयता से कर रही है। इन्हीं कार्यो में से एक कार्य है ‘आशीर्वाद’ यानि जरूरतमंद गरीब परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग करना। ताकि जो मां-बाप आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी बेटियों की शादी करने में असमर्थ हो या जिन बेटियों के सर से माता-पिता का साया उठ गया हो। उन्हें भी शादी के बंधन में बांधा जा सकें और उनकी ख्वाहिशों को पूरा किया जा सकें। पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए आज तक डेरा अनुयायी एक-दो नहीं बल्कि हजारों गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग करके उन्हें अपना आशीर्वाद दे चुके हैं। बुधवार को सरसा जिला के ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत ने भी शाह सतनाम जी मार्ग पर शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल के समीप स्थित ढाणी सावन पुरा (सच्चीदाड़ी) निवासी एक लड़की की शादी में आर्थिक सहयोग करते हुए जरूरत का सामान व नकदी भेंट की। डेरा श्रद्धालुओं द्वारा की गई मदद को पाकर जहां उनकी मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक आए । वहीं आमजन ने भी डेरा श्रद्धालुओं व उन्हें ऐसी शिक्षा देने वाले डॉ. एमएसजी का बार-बार धन्यवाद किया।
बेटी के सर पर नहीं है पिता का साया और माँ भी है दिव्यांग
दरअसल ब्लॉक कल्याण नगर के अधीन आने वाली ढाणी सावन पुरा निवासी ज्योति रानी के पति का देहांत हो चुका है तथा उनकी बेटी प्रियंका की शादी राजस्थान के जिला चुरू के गाँव रामगढ़ निवासी बंसीलाल के साथ तय हो गई। ज्योति रानी खुद दिव्यांग होने व परिवार में अन्य कोई कमाने वाला न होने के कारण शादी का बोझ उठाने में असमर्थ थी। इसके पश्चात ज्योति रानी ने ब्लॉक कल्याण नगर के जिम्मेवारों को बेटी की शादी में सहयोग करने के लिए कहा। तप्तश्चात साध-संगत द्वारा प्रियंका की शादी में एक ड्रेसिंग टेबल, डबल बेड, 2 कुर्सी, पंखा, 7 सूट लड़की के, 2 सूट लड़के, डिनर सेट, 51 बर्तन, डबल बेड शीट, कंबल, सिंगल बेड शीट, दरियां, तकिए, दीवार घड़ी, तोलिये, अलमारी, पेटी आदि सारा जरूरत का सामान दिया। इसके अतिरिक्त लड़की को ब्लॉक कल्याण नगर की ओर से 1100 रूपए का शगुन व 45 मैम्बर रजनी इन्सां की ओर से भी 1100 रूपए शगुन का दिया गया।
इनका रहा विशेष सहयोग
इस सेवा कार्य में ब्लॉक कल्याण नगर के ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां, नीरज इन्सां, किशोरी लाल इन्सां, राजपाल इन्सां फौजी, 45 मैम्बर बहन इंदु इन्सां, रजनी इन्सां, 15 मैम्बर जिम्मेवार जसमेर इन्सां, यादविन्द्र इन्सां, संदीप इन्सां, बलबीर इन्सां, बनारसी दास इन्सां, आसाराम इन्सां, सुजान बहन नीरू इन्सां, रीटा इन्सां, सुमन इन्सां, सुखवीर इन्सां, रचना इन्सां, सहज कौर, लखपति इन्सां, मिट्ठू इन्सां, प्रियंका इन्सां आदि सेवादार भाई-बहनों का विशेष सहयोग रहा।
माँ ने जताया डेरा श्रद्धालुओं व डॉ. एमएसजी का आभार
बेटी प्रिंयका की शादी में सहयोग करने पर ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद करते हुए ज्योति रानी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार किसी फरिश्ते से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटी की शादी में कोई आगे नहीं आया। लेकिन साध-संगत को एक बार कहने पर ही उन्होंने मदद की हामी भर दी थी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी उनके घर का निर्माण भी साध-संगत द्वारा किया गया। इसके अलावा जब भी जरूरत होती है, डेरा श्रद्धालु उन्हें राशन भी पहुंचाते है।
डेरा अनुयायियों के कार्य की सराहना करते हुए वार्ड 11 के पार्षद जश्न इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी बधाई के पात्र है। जिनके सहयोग से एक गरीब माँ की बेटी के हाथ पीले हुए है। उन्होंने कहा कि डेरा श्रद्धालु हर समय जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहते है। जोकि एक सच्ची इन्सानियत है। डेरा श्रद्धालुओं व पूज्य गुरु जी को तो इसके लिए मैं सैल्यूट ही कर सकता हूँ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















