सरसा (सच कहूँ न्यूज)। थेहड़ी बाबा सावन सिंह मोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को भी काफी चोटें आई। गाड़ी चालक मौके से भाग गया। पुलिस को दिए बयानों में विनोद कुमार निवासी कुक्कड़ थाना ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसने बताया कि उसके ताऊ का लड़का पवन कुमार थेहड़ी बाबा सावन सिंह में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करता है। उसने बताया कि 16 जून शाम को पवन ने मुझे फैक्ट्री छोड़कर आने को कहा।
वह बाइक पर पवन को साथ लेकर फैक्ट्री के लिए चल पड़ा। थेड़ी बाबा सावन सिंह मोड पर तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सहित सड़क पर जा गिरे। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचित कर दोनों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां पवन की गंभीरावस्था के चलते उसे रैफर कर दिया गया। निजी अस्पताल में ले जाते समय पवन की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















