चंडीगढ़ बस स्टैंड पर झज्जर डिपो कर्मचारी से मारपीट

employee assaulted sachkahoon

रोड़वेज कर्मचारियों में रोष, कार्यवाही के लिए जीएम को भेजा ज्ञापन

  • सवारियों द्वारा मौके पर बनाया गया मार-पिटाई का विडियो हुआ वायरल

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। चंडीगढ़ बस स्टैंड पर झज्जर रोड़वेज डिपो के एक परिचालक के साथ हुई हाथापाई का मामला तूल पकड़ गया है। घटना को लेकर झज्जर डिपो के रोड़वेज कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है और उन्होंने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्यवाहीं कराने के लिए झज्जर रोड़वेज जीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि झज्जर रोड़वेज डिपो की एक बस पर कार्यरत परिचालक अमित के साथ शनिवार की सुबह ही स्टैंड पर बस लगाए जाने को लेकर वहां मौजूद एक अधिकारी ने मारपीट की। आरोप है कि अधिकारी ने परिचालक अमित को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसे वहीं पर एमएलआर कटवानी पड़ी। मामले की सूचना चंडीगढ़ पुलिस को दी गई है। अमित के साथ हुई हाथापाई का एक विडियो भी वायरल हुआ है, जोकि वहीं स्टैंड पर खड़ी सवारियों द्वारा बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाला गया। उधर इस मामले में रोड़वेज कर्मचारियों ने कार्यवाही न होने की स्थिति में हड़ताल पर जाने की भी धमकी दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here