दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ लौटे एक यात्री सहित तीन कोरोना संक्रमित

Three corona infected sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना के नये स्ट्रेन ओमिक्रोम की आशंका के चलते दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ लौटे एक व्यक्ति सहित तीन लोगों को सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया तथा परिवार के अन्य सदस्यों को घर में ही क्वारंटीन किया गया है। डाक्टरों की टीम इनकी पूरी निगरानी कर रही है। संक्रमितों की पहचान दक्षिण अफ्रीका से लौटे व्यक्ति के एक पारिवारिक सदस्य तथा नौकर के रूप में की गई है तथा तीसरे की रिपोर्ट का इंतजार है। संक्रमितों के नमूने जिनोम सिक्वेंसिंग के लिये दिल्ली भेजे जा रहे हैं।

गत 21 नवंबर को विदेश से लौटे व्यक्ति की जांच जब एयरपोर्ट पर हुई तो यात्री तथा नौकर सहित परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई । उसके बाद परिवार को क्वारंटीन करके कोरोना संक्रमितों की जांच की जा रही है। विदेश से आने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इससे पहले शहर में कोरोना के आठ मरीज मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है। शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 58 है । स्वास्थ्य विभाग ने ओमिक्रान के खतरे को देखते हुये प्रबंधों की समीक्षा की और हर हालात से निपटने की तैयारी कर ली है।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर हिमाचल में अलर्ट जारी

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट के लक्षण भी सामान्य कोरोना की भांति हैं। कोविड की दोनों डोज लेने वालों को भी यह वैरिएंट प्रभावित कर रहा है। ऐसे में अब और भी ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग के लिए लोग स्वेच्छा से नहीं आ रहे हैं।

इस कारण सैंपलिंग में कमी आई है। ऐसे में मामलों में जरूर कमी देखी जा रही है पर कोविड अब तक भी खत्म नहीं हुआ है। लोगों को जागरूकता के साथ साथ एहतियात बरतने की जरूरत है। ज्ञातव्य है कि जिला कांगड़ा में गत दिवस पांच स्कूली बच्चों समेत 25 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमित विद्यार्थी निजी स्कूल सुधेड़ धर्मशाला के हैं और इनकी आयु 14 से 16 वर्ष के बीच हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए अन्य लोग मटौर, करियाड़ा, जंद्राह, सारी वार्ड टांडा, सुधेड़, नगरोटा बगवां, सुलह, बेही, धर्मशाला, बड़ोल, शामनगर, बंदला, सुजा, वार्ड नौ कांगड़ा, बढ़लठोर, सुनहारा, करोल, गुलेर व शामनगर क्षेत्रों के हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here