पीएम की अगुवाई में भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी सफल राष्ट्र बना : अनिल विज

Anil Vij sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी सफल राष्ट्र बना है। विज ने आज ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री सभी भारतीयों का ख्याल रखते हैं। उन्होंने 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण, सभी स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और कोमोर्बिडीटी के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों हेतु बूस्टर डोज की घोषणा की है। हरियाणा में भी केंद्र के निदेर्शानुसार टीकाकरण की रफ्तार को लगातार बढ़ाया जाएगा और सभी पात्र लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई जाएगी।

क्या है मामला

उल्लेखनीय है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के तेजी से फैलने के मद्देनजर राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि एक जनवरी के बाद जिस पात्र व्यक्ति को कोविड के दोनों टीके नहीं लगे होंगे, उन्हें किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसकी बकायदा चेकिंग की जाएगी और अगर कोई इसकी उल्लघंना करेगा तो कानून के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब किसी भी समारोह में 200 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे और इस नियम की नियमित जांच भी की जाएगी और अगर कोई उल्लंघन करेगा तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी कड़ी में अब लोग वैक्सीनेशन करवाने के लिए स्वयं ही आगे आ रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here