बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना से संक्रमित

Sourav Ganguly sachkahoon

कोलकाता (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। सौरव गांगुली के पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बीसीसीआई अध्यक्ष को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांगुली को सोमवार देर रात वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।

देश में ओमिक्रॉन से 653 व्यक्ति संक्रमित

देश में कोविड के नये संस्करण ओमिक्रॉन से 653 लोग संक्रमित पायें गये हैं जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 167, दिल्ली में 166 और केरल में 57 मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 21 राज्यों में ओमिक्रॉन से 653 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 186 संक्रमण से उबर चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 72 लाख 87 हजार 547 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 142 करोड़ 46 लाख 81 हजार 736 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

6358 आए कोरोना के नए मामले

पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 6358 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 75 हजार 456 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.22 प्रतिशत है। इसी अवधि में 6450 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 42 लाख 43 हजार 945 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 10 लाख 35 हजार 415 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 67 करोड़ 40 लाख 78 हजार 531 कोविड परीक्षण किए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here