किसानों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देगा चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विवि

Ch. Charan Singh Haryana Agricultural University sachkahoon

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना महामारी के चलते व किसानों के समय और पैसे की बचत को ध्यान में रखते हुए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार अब किसानों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण मुहैया करवाएगा। इसके लिए एचएयू के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान में एक वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान की ओर से किसानों, युवाओं, महिलाओं आदि को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जिनमें मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, सिलाई-कढ़ाई, फसलों के मूल्य संवर्धन, डेयरी फार्मिंग, बागवानी, केंचुआ खाद तैयार करना, सब्जियों के उत्पादन एवं परीरक्षण इत्यादि कराए जाते हैं, लेकिन महामारी के चलते ऑफलाइन माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित कराना संभव नहीं है। ऐसे में किसानों को अब घर बैठे ही इस प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा सकेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here