सोना 1225 और चांदी ने 1375 रुपये की लगाई छलांग

Gold, Silver, Inexpensive, Rate

मुंबई (एजेंसी)। रूस-यूक्रेन तनाव बरकरार रहने से वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं के आठ माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से समर्थन पाकर बीते सप्ताह घरेलू सरार्फा बाजार में सोना 1225 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1375 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई। समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं की तेजी रही। सोना हाजिर 67.69 डॉलर प्रति औंस की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 1896.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 68.8 डॉलर प्रति औंस की मजबूती के साथ 1896.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर भी 0.93 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 23.94 डॉलर प्रति औंस रही।

बीते सप्ताह वैश्विक बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। सप्ताहांत पर सोना 1225 रुपये की छलांग लगाकर 50110 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। साथ ही सोना मिनी 1248 रुपये चढ़कर 50045 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी 1375 रुपये की बड़ी बढ़त लेकर 64030 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साथ ही चांदी मिनी भी 1307 रुपये महंगी होकर 64150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। विश्लेषकों के अनुसार, रूस और यूक्रेन के बीच का तनाव फिलहाल कम न होने के संकेत से निवेशकों ने बीते सप्ताह शेयर बाजार से पैसे निकालकर कीमती धातुओं में निवेश को सुरक्षित माना। इससे वैश्विक बाजार में कीमती धातु आठ माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जिसका असर घरेलू सर्राफा बाजार में भी दिख रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here