अब भूख और प्यास से नहीं मरेंगे बेजुबान ‘पक्षी’

साध-संगत हर रोज डालेगी कटोरों में पानी और दाना : ब्लॉक भंगीदास

  • डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की तरह अन्य संस्थाएं भी करें मानवता भलाई के कार्य : जोड़ामाजरा

समाना/पटियाला(सच कहूँ/सुनील चावला)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते ब्लॉक समाना की साध-संगत के सहयोग से पड़ रही भयानक गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए 100 पानी के कटोरे और दाने रखे गए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन हलका विधायक चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने किया और इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान के तौर पर इनवायरमैंट पार्क के प्रधान जेपी गर्ग उपस्थित रहे। ब्लॉक भंगीदास ललित इन्सां ने जानकारी देते बताया कि पूज्य गुरू जी द्वारा 14 अप्रैल को वीं रू-ब-रू नाइट ब्लॉक समाना को देने की खुशी में और बैसाखी की खुशी में इस पड़ रही भयानक गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए साध-संगत द्वारा 100 पानी के कटोरे और दाना इनवायरमैंट पार्क में रखे गए।

उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई के 138 कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यों में बेजुबान जानवरों की रक्षा करना भी शामिल है। इसी के अंतर्गत बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के कटोरे रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि सेवादारों द्वारा ड्यूटी लगाई गई है जो कि प्रतिदिन की इन कटोरों में पानी और दाना डालने की सेवा करेंगे। इस मौके बलवान गजूमजरा, सन्दीप शर्मा, समूह 15 मैंबर, समूह सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों सहित साध-संगत उपस्थित थी।

Who, Tell, You, Wild, Birds, Animals

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवा भावना काबिल-ए-तारीफ : जेपी गर्ग

विशेष मेहमान इनवायरमैंट पार्क के प्रधान जेपी गर्ग ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मानवता भलाई के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और इनकी मानवता प्रति सेवा भावना को देखकर मैं इनका फेन हो गया हूं। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार इन सेवादारों को अपनी जान की परवाह न करते मानवता की सेवा करते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत आनंद महसूस होता है जो इस धरती पर रहते बेजुबान जानवरों की संभाल करते हैं, मैं डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और सेवादारों का तहदिल धन्यवाद करता हूं, जो मानवता भलाई के कार्य बढ़Þ चढ़कर कर रहे हैं।

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा पक्षियों के लिए कटोरे और दाना रखना अच्छा प्रयास : हलका विधायक

मुख्य मेहमान हलका विधायक चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता भलाई को लेकर किए जा रहे प्रयास काबिल-ए-तारीफ हैं, और इस पड़ रही भयानक गर्मी के कारण पक्षी पानी और दाना न मिलने कारण मर रहे थे और सेवादारों का कार्य देखते हुए मुझे नहीं लगता कि अब कोई पक्षी भूख और प्यास से मरेगा। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवा का मैं कायल हूं, जहां भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है, वहां सबसे पहला डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि मानवता के सच्चे सेवादार हैं, डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु। इन सेवादारों की जितनी भी तारीफ करूँ, उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक संस्थाएं मिलकर मानवता भलाई के कार्य करें, जिस तरह डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here