देश के सबसे अच्छी किस्म के आम तैयार कर रहा सब ट्रॉपिकल फ्रूट सेंटर

फल उत्सव के दौरान आम की किस्म दिखाता किसान।

विधायक सुभाष सुधा ने किया दो दिवसीय फल उत्सव का शुभारंभ

  • सेंटर में तैयार की गई आम की 30 किस्मों को किसानों ने खूब किया पसंद

लाडवा (सच कहूँ ब्यूरो)। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि लाडवा के सेंटर फॉर सब-ट्रॉपिकल फ्रूट (इंडो इजराइल प्रोजेक्ट) में देश की सबसे अच्छी आम की किस्मों को तैयार किया जा रहा है। इस सेंटर से आम के पौधे देश के कोने-कोने से किसान लेकर जा रहे है। इस सेंटर के आम के पौधे पूरे देश में अच्छी किस्म के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना चुके है।

इतना ही नहीं बागवानी विभाग की तरफ से रामनगर में देश का पहला मधुमक्खी पालन एवं प्रशिक्षण केंद्र भी अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। इस जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से बागवानी विभाग की तरफ से दो-दो एक्सीलेंस आफ सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। विधायक सुभाष सुधा बुधवार को हरियाणा के बागवानी विभाग द्वारा सेंटर फॉर सब-ट्रॉपिकल फ्रूट (इंडो इजराइल प्रोजेक्ट) लाडवा में 29 से 30 जून 2022 तक चलने वाले 2 दिवसीय सब-ट्रॉपिकल फ्रूट एक्सपो के उद्घाटन सत्र में विशेष बातचीत कर रहे थे।

तोता परी, अम्बिका आस्टिन, लीली देखने उमड़े किसान

फल उत्सव के पहले दिन सेंटर की आम की विभिन्न किस्मे रखी गई, जिसमें तोता परी, चौसा, आम्रपाली, अरुणिका, लंगड़ा, केसर, रामकेला, अम्बिका, पूसा अर्णिमा, दशहरी, सीवर, मल्लिका, आस्टिन, लीली, दूधपेड़ा, पूसा लालिमा, पूसा सूर्या, पूसा प्रतिमा, फर्नांडिन, पूसा पीताम्बर किस्में शामिल है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की मेरा पानी-मेरी विरासत फसल विविधीकरण योजना के तहत बागवानी को बढ़ावा देने के मद्देनजर किसानों को विशेष रूप से खेती करने की नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

आज नाशपाती, आड़ू और आलू बुखारा पर रहेगा फोकस

बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ. बिल्लू यादव ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि इस फल उत्सव के दौरान प्रतिदिन एक अलग फल को प्रदर्शित किया जाएगा। इसकी शुरूआत 29 जून को आम दिवस (मैंगो-डे) से की गई है। उन्होंने कहा कि 30 जून को नाशपाती दिवस के दौरान नाशपाती, आड़ू और आलूबुखारा जैसे फलों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 दिवसीय फल उत्सव का पहला दिन आम के फल के नाम रहा है और पहले दिन इस सेंटर में तैयार की गई 30 किस्मों को किसानों ने खूब पसंद किया।

किसान उस्मान लेकर पहुंचा आम की 235 किस्में

इस उत्सव की खास बात यह भी रही कि रायपुर से किसान उस्मान अपने बागों की 235 आम की किस्में लेकर पहुंचे है। इस मौके पर केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, पूर्व चेयरमैन सुरेश सैनी कुक्कू, सैनी समाज के प्रधान गुरनाम सैनी सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here