पूज्य गुरू जी के लाइव दर्शन की खुशी में साध-संगत कर रही मानवता भलाई के कार्य

सच कहूँ/जीवन गोयल
धर्मगढ़/चीमा मंडी। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सांं के शुभ आगमन की खुशी में ब्लॉक की साध-संगत द्वारा सुनाम-बुढलाडा मुख्य मार्ग पर नामचर्चा घर के आगे ठंंडे पानी की छबील लगाई गई। 15 मैंबर हेमराज पप्पू ने कहा कि कोई भी राहगीर चाहे पैदल, मोटरसाईकल के अलाावा बस ड्राईवरों को अपील कर सभी को पानी पिलाने की अपील की और सेवादारों ने दिन भर सेवा निभाई।

इस मानवता भलाई के कार्य की लोगों द्वारा प्रशंसा भी की गई और पूज्य गुरू जी के आगमन की सेवादारों को बधाई भी दी। इस मौके साऊंड समिती सेवादार, गुरदीप इन्सां, जगराज इन्सां, पप्पू कणकवालिया, सिन्दर सिन्दा, ब्लॉक भंगीदास प्रकाशदास इन्सां, जसवीर इन्सां, जोगिन्दर पाल, सतगुर इन्सां, गुरमीत, नवजोत, आकाश, परमजीत, बूटा, काला, गुरमन सहित छोटे-छोटे बच्चों ने भी सेवा निभाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here