लायन हार्ट : फिर नंबर वन पर हरियाणा

– 383 हरियाणा, 208 पंजाब में चले हाऊसफुल शो
– 37वें दिन भी देखते ही बन रहा था सिने पे्रमियों का जुनून

Sirsa, SachKahoon News: सिनेमा जगत में धूम मचा रही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की तीसरी फिल्म ‘एमएसजी द वॉरियर लायन हार्ट’ 37 दिन बाद भी सिने पे्रमियों के दिलों पर छाई है। शनिवार को भी देशभर के सिनेमाघरों में सिने प्रमियों का जुनून देखते ही बन रहा था। राजस्थान के बाद अब फिर से हरियाणा ने 383 हाऊसफुल  शो के साथ बाजी मार ली है। जबकि 208 हाऊसफुल शो के साथ पंजाब दूसरे नंबर पर रहा। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी अनेक स्थानोंं पर हाऊसफुल शो चले। विगत दिवस 128 हाऊसफुल शो के साथ हरियाणा के धारूहेड़ा/रेवाड़ी तो वहीं 26 हाऊसफुल शो के साथ पंजाब के बठिंडा ने पहला स्थान पाया। इसके अलावा पंजाब के बठिंडा, बरनाला, पटियाला, मलोट, लुधियाना, कोटकपुरा ने टॉप पांच में जगह बनाई। इधर राजस्थान व दिल्ली वासियों पर भी लायन हार्ट का क्रेज बरकरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here