हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा गौवंश की मौत, कंप्यूटर बाबा का धरना

रायसेन (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में आज सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आधा दर्जन से ज्यादा गौवंश की मौत के बाद कंप्यूटर बाबा (Computer Baba Picketing) घटनास्थल पर धरने पर बैठ गए। हादसा रायसेन जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर सुल्तानपुर और बाड़ी के बीच सेमरी खुर्द गांव में हुआ। यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से आठ गौवंश की मौत हो गई। हादसे के बाद वहां पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार गौवंश को लेकर लापरवाह है। उन्होंने कहा कि सरकार गायों की व्यवस्था कर उन्हें गोशालाओं में छोड़े। उन्होंने व्यवस्था मेंं सुधार नहीं आने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी। इस मामले में कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि पिछले 36 घण्टे से क्षेत्र में बरसात हो रही है। संभवत: इसी कारण गाय सड़क पर सूखे में आईं और यह दुर्घटना हो गई। उन्होंने कहा कि सड़कों पर लावारिस पशुओं को छोड़ने वाले पशुपालकों पर कार्रवाई होगी। साथ ही जो नवगठित ग्राम पंचायतें है, उन्हें कहा गया है कि वे पंचायत के जो गांव सड़क किनारे हैं, वहां अपना एक कर्मचारी तैनात करें। प्रशासन की समझाइश पर कंप्यूटर बाबा ने धरना समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़ें:– Rajasthan : 2 साल की मासूम बच्ची Borewell में गिरी, मां का रो-रोकर बुरा हाल

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here