पश्चिम बंगाल में बज रहा एमएसजी के नाम का डंका

साध-संगत ने किए मानवता भलाई कार्य

पश्चिम बंगाल (सच कहूँ न्यूज)। देश के कोने-कोने में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मानवता भलाई के कार्य कर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 32वां गुरुगद्दीनशीनी महा परोपकार माह मना रही है। इसी कड़ी में भारत के पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग शहर में डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों ने नामचर्चा का आयोजन कर गुरुयश गाया। इस दौरान दार्जिलिंग की मौजूद साध-संगत ने अपने सतगुरु पर दृढ़ विश्वास बनाए रखने का प्रण भी लिया। इसके साथ ही पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए 7 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गईं।

यह भी पढ़ें:– फीकी-फीकी लगती है मिठाई, चखा तेरा प्यार जब से..

पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति की सुन्दरता को ध्यान में रखते हुए 7 पौधे भी लगाए गए। इन सेवाओं में दार्जिलिंग के 45 मेम्बर भाई सतबीर इन्सां, डिप्टी मैनेजर बलजीत सिंह इन्सां, प्रोफेसर अरविंद सिंह इन्सां, भाग्यनारायण इन्सां, बहन अनिता तमांग इन्सां, बहन सपना तमांग इन्सां, बहन रेखा रानी इन्सां और अन्य साध- संगत ने योगदान दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here