खुंखार कुत्तों ने नील गायों को नोंचा

  • गांव बिश्नपुरा में जख्मी हुए एक नीलगाय के बच्चे की मौत
  • झोरड़खेड़ा में हुए जख्मी नीलगाय के बच्चे का चल रहा ईलाज

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) ओपन सेंच्युरी एरिया के साथ-साथ अन्य गावों में खुंखार कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है जो कि आए दिन बेसहारा व बेजुबान जंगली जीवों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी के तहत बीती रात जहां ओपन सेंच्युरी के अंतर्गत आते गांव बिश्नपुरा में एक नीलगाय के बच्चे को खुंखार कुत्तों ने जख्मी कर दिया। जिसकी बाद में मौत हो गई वहीं गांव झोरडखेड़ा में भी कुत्तों ने एक नीलगाय को जख्मी कर दिया जिसका उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बिश्नपुरा गांव में बीती रात एक नीलगाय के बच्चे को कुलदीप खीचड़ के बाग में जख्मी हालत में पाया गया जिसे खुंखार कुत्तों ने बुरी तरह से नोंचा हुआ था।

घायल बच्चे को समाज के लोगों की मदद से बीट इंचार्ज कुलवंत सिंह, राजिन्द्र कुमार, सही राम, दिवान चंद, छोटू राम ने ईलाज के लिए सुखचैन की गौशाला में ले जाया गया जहां पर सरकारी वेटेनरी डाक्टर निशांत पूनिया द्वारा उसका इलाज किया गया लेकिन जख्मों के ताव न सहते हुए आज उक्त नीलगाय के बच्चे की मौत हो गई।

वहीं जंगली जीव सुरक्षा विभाग की बीट इंचार्ज शिवालिका को आज सूचना मिली कि गांव झोरडखेड़ा में कुछ कुत्तों ने एक नीलगाय को बुरी तरह से घायल कर दिया है जिस पर वे अपनी टीम सहित मौके पर पहुंची और विभागीय कर्मचारियों की मदद से उसे घायल अवस्था में रेस्कयू सेंटर अबोहर लाया गया जहां पर सीनियर वेटेनरी डॉक्टर अमित नैन द्वारा उसका इलाज किया गया। जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here