बडेसरा हत्याकांड: बाप का बदला लेने वाला शूटर साथियों सहित गिरफ्तार

चौधर की जंग को लेकर शुरू हुए हत्याकांड में तीन शूटर गिरफ्तार

  • साल 2019 में बडेसरा गांव में शुरू हुआ था सरपंच चुनाव के बाद हत्याकांड का सिलसिला
  • अब तक दो पक्षों के 6 लोगों को उतार जा चुका है मौत के घाट, 55 लोग हैं जेल में बंद

भिवानी। (सच कहूँ/इन्द्रवेश) चौधरी की जंग को लेकर शुरू हुआ भिवानी के बडेसरा गांव का हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है इस मामले में अपने बाप की मौत का बदला लेने वाले शूटर को सीआईए-टू पुलिस ने दो साथियों सहित गिरफ्तार किया है। सालों से चल रहे इस हत्याकांड में दो पक्षों के 6 लोगों की हत्या हो चुकी है और 55 लोग जेल में हैं। बता दें कि बडेसरा गांव में चौधर की जंग को लेकर ये खूनी संघर्ष वर्ष-2016 में उस समय शुरू हुआ, जब तत्कालीन सरपंच सुदेश की 10वीं कक्षा की मार्कशीट आरटीआई के तहत फर्जी मिली थी। जिसके बाद सरपंच सुदेव व उसके पति बबलू की जेल हो गई। इसके बाद आरटीआई लगाने वाले बलजीत व बबलू गुट में खूनी संघर्ष शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें:– देवर को बचाने पहुंची भाजपा नेत्री को हमलावरों ने पीटा

शुरूआत में बलजीत सहित उसके गुट के एक-एक कर चार वर्ष में पांच लोगों को मौत के घाट उतारा गया। वर्ष 2017 में आरटीआई लगाने वाले पक्ष बलजीत, उसके चाचा भले व ताऊ महेंद्र की हत्या की, फिर बलजीत गुट के ही पूर्व सरपंच पवन को वर्ष 2019 में गोली मारकर मौत के घाट उतारा। साल 2020 में बलजीत के ताऊ के घर के बाहर गोली मार कर हत्या की। अब बलजीत गुट ने 16 नवंबर को बबलू गुट के महेंद्र व अजीत को निशाना बनाया, जिसमें महेन्द्र की मौत हो चुकी है और अजीत 7-8 गोली लगने के बाद काफी दिन में ठीक हुआ है। अब तक दोनों गुटों के 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

आरोपी शूटरों से दो पिस्टल व 21 कारतूस बरामदसीआईए-2 इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि 16 नवंबर को इस हत्याकांड में महेन्द्र की हत्या व अजीत मास्टर को गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में बडेसरा गांव निवासी शूटर शीलक को उसके दो शूटर साथियों सहित भिवानी मिनी बाइपास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि शीलक ने अपने पिता का बदला लेने के लिए बबलू पक्ष के महेंद्र व अजीत पर दनादन गोलियां दागी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी शूटरों से दो पिस्टल व 21 कारतूस बरामद किये हैं और बाकि आरोपियों की तलाश जारी है। इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि कि बडेसरा हत्याकांड 201

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here