लॉरेंस बिश्नोई व काला जठेड़ी गैंग के 3 अंतरराज्यीय शार्प शूटर गिरफ्तार

Lawrence-Bishnoi

आरोपी दिल्ली एनसीआर सहित हरियाणा व राजस्थान में दर्ज करीब 2 दर्जन मामलों में है वांछित

संजय कुमार मेहरा
गुरुग्राम। अपराध जांच शाखा सेक्टर-17 ने कुख्यात गैंगस्टर Lawrence Bishnoi व काला जठेड़ी गिरोह के शार्प शूटर व हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली पुलिस के वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी 22 दिसम्बर 2022 को जीन्द न्यायालय परिसर में एक हत्या की वारदात को अंजाम देना चाहते थे। उस हत्या को अंजाम देने के लिए इन्होंने हथियार इक_ा किए थे।

अपराध शाखा सेक्टर-17 गुरुग्राम के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व काला जठेड़ी गिरोह के शार्प शूटर व हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली पुलिस के वांछित अपराधी एक गाड़ी में हथियारों सहित अपने साथियों के साथ गुरुग्राम में घूम रहे हैं। इस सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक टीम गठित करके सूचना में बताई गाड़ी की छानबीन करने के लिए इफ्को चौक से सुखराली रोड पर नाकेबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान कुछ समय बाद गाड़ी वहां पहुंची, जिसे रुकवाकर गाड़ी में बैठे 3 युवकों को काबू किया गया।

दो आरोपी हैं 10वीं पास, एक है 12वीं पास

आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ लोटा (उम्र 36 वर्ष व शिक्षा 10वीं), संदीप (उम्र 28 वर्ष व 10वीं) तथा मनीष (उम्र 24 वर्ष व शिक्षा 12वीं) के रूप में हुई। इनके कब्जा से 1 पिस्टल (30 बोर), 1 पिस्टल (9एमएम) व 4 पिस्टल (32 बोर) सहित कुल 6 पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस व 1 के्रटा गाड़ी बरामद की गई व पुलिस थाना सेक्टर-17/18 में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।

इनके कब्जे से 30 बोर, 32 बोर व 9एमएम के 6 पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस व एक क्रेटा गाड़ी बरामद किए हैं। इनके कब्जा से बरामद हुए गाड़ी आरोपी सन्दीप ने अपने एक जानकर से मांगी थी और वापस नहीं दी। इस सम्बंध में थाना डीएलएफ सेक्टर-29 में केस दर्ज है। आरोपी दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, राजस्थान में करीब दो दर्जन मामलों में वांछित थे।

पैरोल जम्पर है आरोपी दीपक उर्फ लोटा | Lawrence Bishnoi

सभी आरोपी लॉरेन्स बिश्नोई व काला जठेड़ी गिरोह के शार्प शूटर है। कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी को भगाने में भी ये शामिल रहे है। आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा राजस्थान इत्यादि राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, अवैध हथियार रखने व गबन करने इत्यादि के करीब 2 दर्जन अभियोग अंकित है। आरोपी दीपक उर्फ लोटा हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट, अवैध हथियार रखने व गिरोहबंदी इत्यादि संगीन वारदातों के कुल 13 अभियोग अंकित है। वह 4 मामलों में वांछित (मोस्ट वांटेड) है। यह दिल्ली से पैरोल जम्पर भी है।

आरोपी सन्दीप उपरोक्त के खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने व गबन करने इत्यादि अपराधों के कुल 8 अभियोग अंकित है। एक मामले में व वांछित (वाण्टेड) आरोपी है, इसे माननीय अदालत द्वारा उद्धघोषित अपराधी भी घोषित किया हुआ है। आरोपी दीपक उर्फ लौटा व संदीप को 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी मनीष को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here