चीन, पूर्वी एशिया से आने वाले लोगों के लिए कोविड जांच अनिवार्य
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी (Covid-19) के प्रकोप को रोकने के लिए चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले लोगों के लिए कोविड जांच – आरटी पीसीआर अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार का यह फैसला एक जनवरी 2023 से प्रभावी होगा।
उन्होंने बताया कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, और थाईलैंड से भारत आने वाले लोगों को एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी कोविड जांच- आरटी पीसीआर डालनी होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले लोगों की दो प्रतिशत रैंडम जांच जारी रहेगी। केंद्र सरकार ने यह फैसला दुनिया भर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद उठाया है।
डब्ल्यूएचओ ने दुनिया में एंटीबायोटिक दवाओं की कमी की चेतावनी दी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी देते हुए कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण पेनिसिलिन और एमोक्सिसिलिन सहित एंटीबायोटिक दवाओं की कमी हो चुकी है। यह जानकारी डब्ल्यूएचओ समूह के दवा आपूर्ति और अभिगमन के प्रमुख लिसा हेडमैन ने दी। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ द्वारा जिन देशों के डेटा एकत्रित किए गए हैं, उनके अनुसार यूरोपीय संघ के देशों, कनाडा और अमेरिका सहित 35 देशों में लगभग 80 प्रतिशत पेनिसिलिन से संबंधित एंटीबायोटिक दवाओं की कमी हो चुकी हैं जबकि गरीब और छोटे देशों की स्थिति और ज्यादा खराब है क्योंकि उन्हें एंटीबायोटिक दवाओं का आयात करना पड़ता है।

हेडमैन ने फाइनेंशियल टाइम्स को कहा,“यह कमी इसलिए हुई है क्योंकि देशों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि पहले वर्ष में बिना मास्क के श्वसन संक्रमण हमें इतनी बुरी तरह प्रभावित करेगा।” समाचारपत्र ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि इन दवाओं की कमी का एक अन्य कारण कोविड-19 महामारी है जिसके कारण आपूर्ति श्रृंखलाओं में व्यवधान उत्पन्न हुआ और एंटीबायोटिक दवाओं की मांग में कमी हुई, जिसके परिणामस्वरूप उनका उत्पादन भी कम हो गया। फाइनेंशियल टाइम्स ने कहा कि अमेरिका और यूरोप के फार्मासिस्टों ने भी सर्दियों की लहर में फ्लू और कोविड-19 के कारण बढ़ती मांग के बीच दर्द निवारक दवाओं की कमी की जानकारी दी है।
ये लक्षण दिखे तो तुरंत करवाएं जांच | Corona News
- गले में खराश
 - छींक
 - बहती नाक
 - बंद नाक
 - बिना कफ वाली खांसी
 - सिरदर्द
 - कफ के साथ खांसी
 - बोलने में परेशानी
 - मांसपेशियों में दर्द
 - गंध ना आना
 - अधिक बुखार
 - कंपकंपी के साथ बुखार
 - लगातार खांसी
 - सांस लेने में समस्या
 - थकान महसूस होना
 - भूख में कमी
 - डायरिया
 - बीमार होना
 
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















