देश का किसान दिल्ली में 20 मार्च से फिर करेगा आंदोलन : राकेश टिकैत

Rakesh-Tikait
  •  भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बोले, प्रदेश में गन्ने का दाम 450 रुपये कुंतल करे सरकार
  •  निर्णय: किसान के नलकूपों पर मीटर नहीं लगने देने और पुराने ट्रैक्टर बंद न होने देने का ऐलान

मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में आयोजित किसानों की ऐतिहासिक महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता Rakesh Tikait ने सख्त तेवर दिखाते हुए केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यूपी में किसान के गन्ने का भाव 450 रुपये कुंतल करे सरकार और किसानों के नलकूपों (ट्यूबवैल) पर किसी भी कीमत पर बिजली के मीटर नहीं लगने देंगे ।और न ही पुराने ट्रैक्टर बंद होने देंगे। देश मे नागपुर पॉलिसी चल रही है। टिकैत ने सरकार को चुनोती देते हुए कहा कि पीएसी नहीं, मिलिट्री बुलाओ, पर किसान के नलकूप पर मीटर नहीं लगेगा। कहा कि सरकार अपने मीटर की सुरक्षा करें, चोरी बढ़ रही है। टिकैत ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बड़ी कंपनियों को बिजली बेची जा रही है।और गरीबों का शोषण किया जा रहा है। कहा कि यह कंपनियों की सरकार है।

  •  ऐलान 26 जनवरी 2024 को पूरे देश में होगी ट्रैक्टर परेड
  • Rakesh Tikait बोले, ट्रैक्टर किसान का फाइटर विमान है।

राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि 26 जनवरी 2024 को पूरे देश में ट्रैक्टर परेड होगी। किसान संगठन किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं है। जहां सरकार किसान के खिलाफ फैसले करेगी, हम वहीं जाएंगे। उन्होंने किसानों को चेताया कि जमीन छीनने की तैयारी है, गलत तरीके से भूमि अधिग्रहण किया जाता है।

टिकैत ने ऐलान किया कि हमारे आंदोलन का अगला पड़ाव फिर से दिल्ली में होगा। 20 मार्च से संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली में आंदोलन किया जाएगा। किसान 20 साल तक की लड़ाई के लिए तैयार रहें। किसानों को फर्जी मुकदमों से डराया जाता है। टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर किसान का फाइटर विमान है। अंत मे उन्होंने यह भी कहा कि जो किसान अपनी मर्जी से मीटर लगवाना चाहते हैं, वह लगवा सकते हैं। इधर पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों को बांटी जा रही पर्चियों पर गन्ने के रेट के स्थान पर शून्य लिखा आता है। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने का दाम बढ़ाया जाए। और यूपी में किसान के गन्ने का भाव सरकार 450 रुपये कुंतल घोषित करे । तभी किसान का कुछ भला हो सकेगा ।

  •  भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव बोले,आंदोलन को मजबूत रखें,किसान सरकार के एजेंडे में नही
  •  देश का किसान 20 मार्च को एक साथ फिर से दिल्ली कूच करेगा।

किसान महापंचायत में मंच से भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह के तेवर भी तीखे रहे। उन्होंने कहा कि किसान सरकार के एजेंडे में नहीं है। कहा कि बजट में किसान की आय पर कोई चर्चा नहीं हुई। सरकार ने छह साल पहले आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन आय घट गई। सरकार ने 2047 तक का झुनझुना दिया है और विश्व गुरु बनाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी संपत्तियों को बेच रही हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार खेती पर निवेश कम कर रही है। सरकार किसान को एमएसपी नहीं, कर्जा देने की बात कर रही है। किसान को खेती के लोन अडानी के माध्यम से दिए जाएंगे। उन्होंने किसानों को चेताया कि यह जमीन कुर्क करने की तैयारी है। अगर सरकार 85 करोड़ को मुफ्त राशन दे रही है तो समझ लो देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। युद्धवीर सिंह ने कहा कि 20 मार्च को पूरे देश का किसान एक साथ दिल्ली कूच करेगा। कहा कि पूरे देश की निगाह मुजफ्फरनगर जिले के किसानों पर टिकी है। यहां के किसान आंदोलन को मजबूत रखें। कहा कि किसानों का आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ, अब दूसरा चरण 20 मार्च से शुरू होगा। किसान एमएसपी की लड़ाई जारी रखेंगे।

 मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में इन जिलों के किसान बड़ी संख्या में पहुंचे | Rakesh Tikait

मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर शुक्रवार को भाकियू की महापंचायत में भारी भीड़ उमड़ी। मुजफ्फरनगर के अलावा पड़ौसी जिलों शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ आदि जनपदों से भारी संख्या में किसान सुबह से ही बसों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ बड़ी संख्या में किसान महापंचायत स्थल पर पहुंचे। मुजफ्फरनगर में किसानों की इस ऐतहासिक महापंचायत के चलते शहर के कई स्कूल कॉलेज बंद रखे गए ।

 जीआईसी ग्राउंड में चल रहा किसानों का आंदोलन 

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फर नगर के जीआईसी ग्राउंड में आयोजित किसानों की महापंचायत में देर शाम मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन और एडीएम नरेंद्र बहादुर किसानों के बीच वार्ता करने पहुंचे। इस दौरान एसएसपी ने मंच से किसानों को आश्वासन दिया कि किसी भी किसान के नलकूप पर बिजली मीटर लगाने का दबाव नहीं बनाया जाएगा। साथ ही दस साल पुराने ट्रैक्टर को लेकर उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का मामला है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी किसान के वाहन पर फिलहाल स्थानीय स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके अलावा आवारा पशुओं और पिछले साल का गन्ना बकाया भुगतान करने आदि का आश्वासन जिला प्रशासन द्धारा दिए जाने पर, राकेश टिकैत द्धारा मुजफ्फर नगर के जीआईसी ग्राउंड में चल रहे किसान आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई।

 किसानों की महापंचय को इन्होंने किया संबोधित | Rakesh Tikait

इस मौके पर भाकियू सु्प्रीमो चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह, हरियाणा भाकियू के अध्यक्ष रतनमान, जोगेंद्र सिंह नैन, सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान, थांबेदार बाबा श्याम सिंह मलिक, भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर जादौन, प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह के अलावा अन्य खापों के चौधरियों ने भी किसान महापंचायत को संबोधित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here