गांव की पंचायत ने बड़ी मशक्कत के बाद उतारा
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) गांव धर्मपुरा में पानी की पाईप लीकेज होने से कुछ लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा जिसके चलते एक व्यक्ति आज (Abohar News) मुआवजे की मांग को लेकर गांव की वाटर वर्क्स की टैंकी पर चढ़ गया, जिसे गांव की पंचायत ने बड़ी मशक्त के बाद नीचे उतारा। जानकारी के अनुसार यहां के निवासी महावीर ने बताया कि उनके घर के निकट से जमीन के नीचे से गुजरती पानी सप्लाई की पाईप लीक होने के कारण सारा पानी उनके मकान की नींव में घुस गया जिससे उनके मकान में दरारें आ गई है और मकान को भारी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें:– अबोहर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
उन्होंने गत दिवस भी पंचायत से उनके मकान को सही करवाकर देने की बात कही थी लेकिन उनकी कोई सुनवाई न हुई तो मजबूरन आज उन्हें टैंकी पर चढ़ना पड़ा। इधर इसकी सूचना मिलने पर गांव की महिला सरपंच के पति व अन्य पंचायत सदस्यों ने उसको नीचे उतरवाकर हल्का विधायक के मार्फत मुआवजा दिलवाने की बात कही तो रोषित व्यक्ति शांत हुआ। (Abohar News) इधर बल्लूआना हल्का के विधायक अमनदीप गोल्डी मुसाफिर ने कहा कि गत दिवस ही उन्होंने इस पूरे मामले की फोटोग्राफी करवाकर तहसीलदार को भेजवा दी है, शीघ्र ही इसकी रिपोर्ट बनाकर पंजाब सरकार को भेजी जाएगी ताकि पीड़ित को मुआवजा मिल सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।