Weather: राजस्थान में मौसम का फिर बिगडैल रवैया, 14 जिले अलर्ट पर

Haryana Punjab and Rajasthan Weather
Haryana Punjab and Rajasthan Weather: हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में 21 तक बदला रहेगा मौसम

दो दिन बाद फिर दिखाएगी गर्मी अपने तेवर

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। इस साल तो राजस्थान में मौसम ने शायद बिगड़ने की ही ठान रखी है। हर रोज मौसम का मिजाज (Weather) बिगड़ा-बिगड़ा रहता है। मौसम के इस बिगडैल रवैये के कारण व्यापारी भी सोच में पड़ गए हैं कि एसी बेचे या फिर कंबल और छाते। क्योंकि सभी जानते हैं कि अप्रैल में जहां कूलर और एसी शुरू करने पड़ते थे, वहीं लोग कंबल और छाते प्रयोग कर रहे हैं। कारण है, पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश। उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेर्स्टन डिर्स्टबेंस के कारण राजस्थान के उत्तरी हिस्से में दोबारा फिर बारिश-आंधी शुरू हो गई है। बीती रात गंगानगर, बीकानेर क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सिस्टम का प्रभाव 6 मई तक रहेगा। जिसके तहत आंधी-बारिश का दौर चलेगा। विभाग ने आज भी 14 जिलों में बारिश का अंदेशा जताया है। वहीं, 7 मई से राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क हो जाएगा। फिर से गर्मी चरम पर होगी। अनुमान है कि अगले सप्ताह राज्य में कुछ जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर चला जाएगा। मौसम की स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार कल देर रात पाकिस्तान बॉर्डर से लगते क्षेत्र में 30 किलोमीटर की रफ्तार के साथ तेज आंधी चली। (Weather) इतना ही नहीं हल्की बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम विभाग की मानें तो वेर्स्टन डिर्स्टबेंस के कारण कल जैसलमेर, दौसा, जयपुर, बाड़मेर और जोधपुर में भी बारिश हुई। बारिश जिससे चूरू, अलवर, जयपुर में रात का तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस गिर गया।

आज यहां-वहां हो सकती है बारिश | (Weather)

मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर और गंगानगर जिलों में 30-40 किलोमीटर स्पीड से तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। विभाग ने 6 मई को अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और गंगानगर में आंधी-बारिश का येल्लो अलर्ट जारी किया है।

दो दिन बाद फिर होगी गर्मी चरम पर | (Weather)

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं बादल गरज सकते हैं या अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद 7-8 मई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश में खत्म होगा और आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने के साथ तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है।