संगरूर, मलेरकोटला व बरनाला में रही ‘बेटियों की सरदारी’

PSEB Result
संगरूर। जिला संगरूर में तीसरा स्थान हासिल करने वाली छात्रा का मुंह मीठा करवाते परिजन।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों में खुशी का माहौल

  • आइशा ने मलेरकोटला, सिमरजीत कौर ने संगरूर व मनप्रीत कौर ने बरनाला जिले में किया ‘टॉप’
  • सीएम मान का जिला संगरूर परिणामों में खिसक कर 18वें स्थान पर पहुंचा, बरनाला रहा फिसड्डी

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित (PSEB Result) किए गए 12वीं कक्षा के परिणामों में जिला संगरूर, मलेरकोटला व बरनाला में हर बार की तरह इस बार भी बेटियों का ही दबदबा रहा। शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित की गई मैरिट सूचि में संगरूर के 4 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है, जबकि मलेरकोटला के भी चार बच्चों व बरनाला में 5 बच्चों ने मैरिट में जगह बनाई है। बरनाला के शहीद सिपाही दलीप सिंह सरकारी स्कूल की दो छात्राओं ने मैरिट में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।

यह भी पढ़ें:– 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित, बेटियों फिर रही अव्वल

शिक्षा बोर्ड द्वारा हासिल हुए आंकड़ों मुताबिक मलेरकोटला (Malerkotla) की अल फलाह स्कूल मलेरकोटला की छात्रा आइशा पुत्री मोहम्मद खालिद ने मलेरकोटला में पहला स्थान हासिल किया है। उसने 500 में से 491 (98.2 फीसदी) अंक हासिल कर अपना लोहा मनवाया है। इसी तरह एसबीएस सरकारी स्कूल लौंगोवाल की छात्रा सिमरजीत कौर पुत्री दर्शन सिंह ने 490 अंक हासिल कर संगरूर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। मैरिट सूचि में उसका दसवां रैंक है। इसके अलावा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल शहना (बरनाला) की छात्रा मनप्रीत कौर पुत्री सुरजीत सिंह ने 491 अंक हासिल कर बरनाला में अव्वल स्थान हासिल किया है। मैरिट में उसका 9वां रैंक है।

वहीं संगरूर के दूसरे मैरिट में आने वाली छात्राओं में रौबिन मॉडल स्कूल धूरी की छात्रा अमनदीप कौर पुत्री गुरतेज सिंह 488 अंक हासिल कर जिला संगरूर में दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा अंजलि रानी पुत्री सुखदेव सिंह सरकारी स्कूल डूडियां की छात्रा ने 487 अंक हासिल कर संगरूर में तीसरा स्थान हासिल किया व विश्वकर्मा स्कूल दिड़बा की छात्रा भूमिका पुत्री नील कमल ने 486 अंक हासिल कर जिले में चौथा स्थान हासिल किया।

वहीं अगर मलेरकोटला की बात की जाए तो सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल मलेरकोटला की छात्रा इरम पुत्री मोहम्मद इन्दरीस ने 488 अंक हासिल कर जिला मलेरकोटला में दूसरा स्थान हासिसल किया। एसएफएस सरकारी स्कूल मलेरकोटला की छात्रा गुरलीन कौर पुुत्री जोगिन्द्र सिंह ने 487 अंक हासिल कर तीसरा व अल फलाह स्कूल स्कूल के विद्यार्थी समर पुत्र मोहम्मद जमीन ने भी 487 अंक हासिल कर संयुक्त रूप में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

वहीं अगर बात बरनाला (Barnala) की की जाए तो खुशप्रीत कौर पुत्री त्रिलोचन सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कट्टू ने 487 अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा परनीत कौर पुत्री मक्खन सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बरनाला व शहीद दलीप सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा हर्षदीप कौर ने भी 487 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा शहीद सिपाही दलीप सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल घुन्नस (बरनाला) की छात्रा नेहा रानी पुत्री हरीश कुमार ने 486 अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया।

संगरूर जिला 18वें, मलेरकोटला 15वें व बरनाला रहा फिसड्डी | (PSEB Result)

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में सीएम भगवंत मान का जिला संगरूर काफी पिछड़ गया है। पूरे पंजाब में संगरूर 18वें स्थान पर रहा व संगरूर के 12459 बच्चों में 11222 बच्चे पास हुए हैं, वहीं नया बना जिला मालेरकोटला संगरूर से बेहतर रहा, मलेरकोटला के 4575 विद्यार्थियों में से 4177 बच्चे पास हुए व मलेरकोटला पंजाब में 15वें स्थान पर रहा। बरनाला बेशक मैरिटों में गिनती बढ़ाने में कामयाब रहा, लेकिन परिणाम पक्ष से जिला को निराशता ही मिली है। महज 80 फीसदी पास प्रतिशतता देने के चलते बरनाला पूरे पंजाब में फिसड्डी साबित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here