रोडवेज बस कंडक्टर से मारपीट, एफआईआर दर्ज

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर के थाना सिटी वन पुलिस ने पंजाब रोडवेज बस (Punjab Roadways Bus) के कंडक्टर से मारपीट कर ड्यूटी में विघन डालने के आरोप में दो नामजद सहित 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों में जिला पटियाला के ढाबी गुजरा निवासी गुरजंट सिंह पुत्र अफसर राम ने बताया कि 28 मई की शाम करीब 6-34 बजे थे कि वह और ड्राइवर रणधीर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह वासी बस्सी अराईयांवाला, अमलोह बस नंबर पीबी 65 बी 8862 पंजाब रोडवेज चंडीगढ़ डिपू अबोहर से श्रीगंगानगर जा रहे थे। जब मलोट चौंक अबोहर पहुंचे तो अवतार सिंह वगैरह से टाइम को लेकर उनका बोलचाल हो गया।

इसके बाद वहां से जब वह अबोहर (Abohar) के फाजिल्का चुंगी पर पहुंचे तो वहां सवारियों को चढ़ाने के लिए बस से नीचे उतरा तो अवतार सिंह वगैरह ने उससे मारपीट की और ड्यूटी में विघन डाला। पुलिस ने गुरजंट सिंह के बयानों पर अवतार सिंह वासी पतली, मनदीप सिंह उर्फ भाऊ वासी वलटोहा सहित 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:– गुमजाल बस स्टैंड पर रोडवेज बस ना रुकने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here