विद्युत चिंगारी से आठ बीघा ईंख की फसल राख

Kairana News
करीब आठ बीघा ईंख की फसल जलकर खाक।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। विद्युत लाइन से उठी चिंगारी से किसान की आठ बीघा ईंख की फसल (Sugarcane Crop) जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र देकर मुआवजे की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कण्डेला निवासी चुहुड सिंह उर्फ राकेश ने अधीक्षण अभियंता शामली को प्रार्थना-पत्र देते हुए बताया कि उसकी कृषि भूमि गांव भूरा के रकबे में स्थित है। विगत दिनों उसके खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से उठी चिंगारी से ईंख की फसल में आग लग गई, जिससे करीब आठ बीघा ईंख की फसल जलकर खाक हो गई।

आसपास के लोगो की सहायता से बामुश्किल आग (Fire) पर काबू पाया गया। घटना की सूचना दूरभाष के माध्यम से ग्राम भूरा स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात अवर अभियंता को दी गई। पत्र में किसान ने बताया कि उसके खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन ढीली होकर काफी नीचे झुक गई है, जिसके सम्बन्ध में विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। पीड़ित किसान ने मामले की जांच कराकर जली हुई ईंख की फसल का मुआवजे दिए जाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:– Monsoon Update: मॉनसून को लेकर IMD ने जारी किया नया अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here