मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर छापेमारी, एक हिरासत में

Kairana News
मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर पुलिस ने मोहल्ला जामा मस्जिद में एक मकान पर छापेमारी करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर पुलिस ने मोहल्ला जामा मस्जिद (Mohalla Jama Masjid) में एक मकान पर छापेमारी करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शनिवार को कोतवाली पुलिस की टीम ने कस्बे के मोहल्ला जामा मस्जिद के निकट स्थित बेदोवाला कुआं के पास एक मकान पर छापेमार कार्यवाही की। जहां से टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। (Kairana News)

पुलिस टीम (Police Team) आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई, जिससे पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पुलिस ने मादक पदार्थ बरामद किया है। वही, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से मादक पदार्थ भी बरामद हुआ है। फर्द आदि बनाए जाने की प्रकिया पूरी की जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– 13 जून को होगी जन्तु विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here