कैराना के देवी मंदिर तालाब में मृत मिली सैकड़ों मछलियां

Kairana
Kairana

कैराना। प्राचीन देवी मंदिर तालाब में सैकड़ों मछलियां मृत मिलने से सनसनी फैल गई। नगर के प्राचीन देवी मंदिर तालाब में मंदिर कमेटी की ओर से मछलियां पाली गई हैं। तालाब में मछलियां मृत मिलीं। सूचना पर कमेटी के लोग मौके पर पहुंचे।

एडवोकेट रवि वालिया और मोहनलाल आर्य ने पालिका सफाईकर्मियों के सहयोग से मृत मछलियों को तालाब से बाहर निकलवाया। बताया कि तालाब के पानी में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण मछलियों की मौत हुई है। मृत मछलियों को गड्ढे में दबवा दिया गया है। इसके अलावा तालाब में चूने के 20 कट्टों में दवाई मिला कर डाली गई है, जिससे तालाब में अन्य मछलियों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here