एमएसजी भण्डारा माह की खुशी में डेरा श्रद्धालु ने किया रक्तदान

Blood Donation
एमएसजी भण्डारा माह की खुशी में डेरा श्रद्धालु ने किया रक्तदान

धमतान साहिब (सचकहूँ /कुलदीप नैन)। ब्लॉक धमतान साहिब के डेरा प्रेमी प्रदीप इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए एमएसजी भण्डारा माह की खुशी में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में एक यूनिट रक्तदान किया। वैसे भी रक्तदान के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा का कोई सानी नही है। रक्तदान को लेकर डेरा सच्चा सौदा के नाम चार विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।

प्रदीप नैन ने कहा कि मैं अब तक 25 बार रक्तदान कर चुका हूं और ये सब पूज्य गुरु जी की दया, मेहर, रहमत से ही संभव हुआ है। रक्तदान के उपरांत ब्लड बैंक के डॉक्टरों ने डेरा अनुयायी को मेडल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:– Viral Video: पहले सांप और अब इस जीव को देखकर खिलाड़ी गए कांप!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here