फिर से अमेरिका में धूम मचाने जा रहे गुरुग्राम के प्रतिभाशाली बच्चे

Gurugram News
अमेरिकाज गॉट टैलेंट में पहले राउंड में प्रस्तुति देते गुरुग्राम के बच्चे। फाइल फोटो।

इंडियाज गोट टैलेंट के 9वीं सीजन में बने थे फाइनलिस्ट

  • प्रतिभा के दम पर बच्चों को अमेरिकाज गॉट टैलेंट शो के लिए चुना गया | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। योग, कलाबाजी, जिम्नास्टिक और डांस, ये चार विधाएं हैं जिनके बल पर गुरुग्राम के बच्चों ने महानगर मुंबई (Mumbai) से लेकर सुपर पावर देश अमेरिका तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वॉरियर्स इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले गुरुग्राम के बच्चों ने विदेशी मंच पर भी वाहवाही लूटी। पहले प्रयास में सफल होने के बाद अब फिर से उन्हें अमेरिका में अपनी कला दिखाने के लिए जाना है। वॉरियर्स इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक राहुल यादव व सह-संस्थापक सागर के मुताबिक एनजीओ का मुख्य उद्देश्य छिपी हुई प्रतिभा को ढूंढ़ना के साथ उन पर अपना समय और संसाधनों का निवेश करके उन्हें आगे बढ़ाना है। Gurugram News

वे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। अमेरिकाज गॉट टैलेंट शो के पहले राउंड में अप्रैल 2023 में टीम अमेरिका गई थी। 30 जून को कार्यक्रम का प्रसारण हुआ था। अब 23 अगस्त को दूसरे राउंड के लिए टीम जाएगी। टीम के मेंटर जगदीश यादव ने बताया कि अधिकांश बच्चे सेक्टर-45 कन्हई गांव स्थित राव राम सिंह पब्लिक स्कूल से पढ़े हैं। बच्चों की प्रतिभा से ही अमेरिका ने दुबारा से आमंत्रित किया है। देश का प्यार और प्रार्थना बच्चों को चाहिए, ताकि वे अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके अमेरिका से जीतकर लौटें।

17 बच्चों का समूह है वॉरियर स्क्वाड | Gurugram News

वॉरियर स्क्वाड 17 प्रतिभाशाली बच्चों का एक समूह है, जिन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट के 9वें सीजन में राष्ट्रीय स्तर पर एनजीओ का प्रतिनिधित्व किया है। इस सीजन में बच्चे फाइनलिस्ट बने। वॉरियर स्क्वाड भारत में सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित नृत्य और कलाबाजी समूहों में से एक है। उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट (सीजन 9 फाइनलिस्ट) के अलावा डांस कर्नाटक डांस का ग्रैंड फिनाले (2022), किडिलम मनोरमा शो (2023) और स्टार विजय अवार्ड्स सहित विभिन्न टेलीविजन शो में प्रदर्शन किया है।

वॉरियर स्क्वाड समूह को अमेरिकाज गॉट टैलेंट लाइव शो कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के लिए चुना गया है। यह न केवल इन बच्चों के लिए, बल्कि भारत के लिए भी बहुत गर्व और खुशी का क्षण है। उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिला है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Rahul Gandhi: पिता राजीव गांधी की 79वीं जन्मतिथि को राहुल ने बनाया यादगार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here