ठेकेदार के करिंदों के हवाले सरकारी नाके, माइनिंग विभाग द्वारा लगाए गए नाको पर चेकिंग कर रहे हैं ठेकेदार के करिंदे

Khizrabad News
ठेकेदार के करिंदों के हवाले सरकारी नाके, माइनिंग विभाग द्वारा लगाए गए नाको पर चेकिंग कर रहे हैं ठेकेदार के करिंदे

खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। अवैध खनन से भारी गाड़ियां स्टोन क्रेशर जोन से बाहर ना जा पाए व एनजीटी के आदेशों का हवाला देकर क्रेशर जोन में आने जाने वाले रास्तों पर जो नाके लगाए गए थे वह अब ठेकेदार के करिंदों के हवाले हो गए हैं। रेत बजरी से भारी गाड़ियों की सरकारी नाको पर बैठकर ठेकेदार के करिंदो द्वारा चेकिंग की जा रही है। माइनिंग विभाग के कर्मचारी तो इन नाको पर गाड़ियों की चेकिंग करते हुए दिखाई ही नहीं देते। Khizrabad News

माइनिंग विभाग द्वारा लगाए गए इन नाको पर जिस प्रकार ठेकेदार के करिंदो द्वारा रेत, बजरी से भारी गाड़ियां चेक की जा रही है उसे देख कर नहीं लगता कि यहां पर प्रशासन नाम की कोई चीज है। ठेकेदार के करिंदो द्वारा ही ई रवाना व बिलों पर लाल व हरि स्टंप लगाकर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं। माइनिंग विभाग द्वारा सड़कों पर लगाएंगे इन नाको पर ठेकेदार के करिंदो का कब्जा हो चुका है। Khizrabad News

खनन विभाग पर उठ रहे हैं सवाल | Khizrabad News

आखिर खनन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी क्या कर रहे हैं खनन विभाग द्वारा लगाए गए नाको पर चेकिंग करने का यह अधिकार ठेकेदार के करिंदों को किसने दिया। क्षेत्र वासियों का कहना है की जोन क्षेत्र के आसपास लगने वाले खेतों में बड़े पैमाने पर अवैध माइनिंग रात दिन जारी है। माइनिंग विभाग इस अवैध माइनिंग पर अंकुश लगाने के बजाय रॉयल्टी ठेकेदार को मोटा मुनाफा पहुंचने के चक्कर में इस क्षेत्र में हो रही अवैध माइनिंग को रोकने की कोशिश नहीं करता।

माइनिंग विभाग की लापरवाही का नतीजा है की रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा अवैध माइनिंग तो इसी क्षेत्र में करवाई जाती है लेकिन कागजों में ही परचेज किसी दूसरे घाट की दिखाई जाती है। क्षेत्र वासियों का कहना है की इसकी अगर निष्पक्ष जांच की जाए तो शायद यह है हरियाणा का सबसे बड़ा माइनिंग घोटाला साबित हो। इस बारे में जिला माइनिंग अधिकारी ओम दत्त शर्मा का कहना था कि यह नाके मेरे आने से पहले लगे हुए हैं। मैं अपने कर्मचारियों को अभी भेजता हूं क्षेत्र में हो रही अवैध माइनिंग पर समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। Khizrabad News

यह भी पढ़ें:– ‘अन्याय’ के खिलाफ कलमबंद हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here