जब तै म्हारा अजीज डिप्टी सीएम बन गया, वो सड़क पी गया | Hisar News
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हरियाणा विधानसभा में ‘सौदा ऐ कुछ नहीं’ कहने से मशहूर हुए नारनौंद के जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम (Ram Kumar Gautam) ने मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व अधिकारियों के खिलाफ जमकर व्यंग्य बाण छोड़े। उनके बोलने व नाराजगी के अंदाज को सुनकर मुख्यमंत्री सहित सांसद बृजेंद्र सिंह व पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी हंसते नजर आए। विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि आपकी सरकार के राज में हर मां-बाप बच्चों को एक ही शिक्षा देता है कि पढ़ ले। एमएलए-एमपी के पल्ले कुछ नहीं। हम सारे खाकी न..। न बृजेन्द्र के है और न ही मेरे पल्ले। Hisar News
‘कैप्टन अभिमन्यु के तो सारे फूल ही झाड़ दिए’
कैप्टन अभिमन्यु के तो सारे फूल ही झाड़ दिए। अपनी बात संभालते हुए विधायक गौतम ने कहा कि कैप्टन मेरे अजीज हैं,इससे मेरी कोई जाति दुश्मनी नहीं है। हल्के को मेरे पर गर्व होता है कि रामकुमार गौतम एमएलए बन गया। वो अलग बात है कि मेरी चले या ना चले। विधायक रामकुमार गौतम ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि मेरी वजह से इन लोगों को बहुत बड़ी ताकत मिल गई। इसलिए मैं इस्तीफा देना नहीं चाहता। ये उगालन गाँव मेरे लिए तीर्थ स्थान है। सब कुछ इस गाम न दिया। इस गाँव ने मुझे एमएलए बना दिया। विधायक गौतम ने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु ने पटरी के साथ-साथ एक सड़क मंजूर करवाई थी, लेकिन म्हारा अजीज जब तै डिप्टी चीफ मिनिस्टर बन गया, वो सड़क को पी गया। वह सड़क कई गांवों की डिमांड थी।
सड़क नाम की चीज़ ही नही बची | Hisar News
गौतम ने कहा जब लोग इस एरिया में जाम में फंस जाते हैं तो हमारे को गालियां देते हैं। इसलिए सड़कों की मांग को पूरा कर दें। विधायक गौतम ने कहा कि इस गांव में तो सड़क नाम की चीज ही नहीं बची। सिर्फ आपके आने आपके आने से पहले अधिकारियों ने चेपी लगाई हैं। विधायक गौतम ने इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ओमप्रकाश चौटाला व भजनलाल को भी नहीं बक्शा। उन पर भी मंच से सीधे तंज कसे। Hisar News
यह भी पढ़ें:– डॉ. दुग्गल ने विकास कार्यों का लिया जायजा















