बिहार का युवक लोहे के कापे सहित गिरफ्तार

Panipat News
Panipat News: पानीपत में फर्जी डीएसपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पल्लू पुलिस ने मूलत: बिहार निवासी एक युवक को लोहे का कापा लेकर घूमते हुए गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पल्लू पुलिस थान के एएसआई शिशराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम अर्जनसर तिराहा पर पहुंची तो वहां एक युवक लोहे का कापा लेकर घूम रहा था। Hanumangarh News

पुलिस ने कापा बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय कुमार (26) पुत्र राम विनोद राय यादव निवासी वार्ड 4, रामपुर कुसहिया पीएस वारिसनगर जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार की ओर से शुरू किया गया। पुलिस टीम में एएसआई शिशराम, हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल सरजीत सिंह, लक्ष्मीनारायण व तेजेन्द्र कुमार शामिल थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– टिकट मिली तो होगा आखिरी चुनाव : विनोद कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here