अवैध निमार्ण पर चला जीडी का बुलडोजर, लगाई सील

Ghaziabad News
कार्रवाई : अवैध निमार्ण पर चला जीडी का बुलडोजर, लगाई सील

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर वीरवार को जीडीए के प्रवर्तन जॉन -5 अंतर्गत गांव शाहपुर बम्हेटा (Shahpur Bamheta) में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की गई। जीडीए जोन-5 के प्रवर्तन प्रभारी के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता,अवर अभियन्ताओं और सुपवाईजरों ने थाना वेव सिटी व थाना कासिंग रिपब्लिक की पुलिस के साथ प्राधिकरण पुलिस बल के साथ अविगढ़ निर्माण पर कार्रवाई की गई। Ghaziabad News

जीडीए ने राज किशोर प्रसाद व मै कार्तिकेय डेवलपर्स प्रा लि डायरेक्टर सचिन गर्ग पुत्र महेश गर्ग के जरिए ग्राम शाहपुर बम्हैटा में जयपुरिया संन राईज ग्रीन बिल्डर के जी ब्लॉक के पास किये जा रहे अवैध निर्माण और श्रीनिवास शर्मा के जरिए कृष्ण वाटिका सुदामापुरी गाजियाबाद में किये जा रहे अवैध निर्माण को बुलडोजर चलकर ध्वस्त किया। रूपचन्द पुत्र सरदा सिह के जरिए एनएच-24 मुख्य मार्ग पर किये जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया। इस दौरान जनता ने जीडीए प्रवर्तन विभाग की कार्रवाई का विरोध किया तो मौजूद जीडीए पुलिस बल ने हंगामा करने वालों को कार्रवाई स्थल से खदेड़ दिया गया। और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पुरी की गयी। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– युवती से गैंगरेप के दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here