मेरठ में बजा राम-नाम का डंका

Meerut Naamcharcha
मेरठ में बजा राम-नाम का डंका

मेरठ (सच कहूँ/रकम सिंह)। रोहटा रोड़ पर स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र लखवाया में आयोजित हुई, नाम चर्चा (Naamcharcha) का संचालन ब्लॉक प्रेमी सेवक सुमित इन्सां द्वारा किया गया। कविराज भाई राजेंद्र, सत्यवीर, अनुज, रविंद्र, सुनील ,विपिन आदि द्वारा पूज्य गुरु जी द्वारा रचित ग्रंथो में से भजन आके सत्संग में विचार करले मानस जन्म का उद्धार करले, प्रेम से जी रहे हैं, जिए प्रेम से जा रहे है आदि लगाकर अपनी सेवा में हाजरी लगवाई। नाम चर्चा में 85 मेंबर सतपाल इन्सां, प्रमोद, जुगमैंद्र, धर्मपाल, ओर बहन बबीता इन्सां, सीमा इन्सां आदि भी मौजूद रहे। Meerut Naamcharcha

85 मेंबर सतपाल इन्सां ने साध संगत को 5 तारीख रविवार को शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष में आयोजित भंडारे की नाम चर्चा सत्संग पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए प्रेरित किया और जिम्मेदारों से अपने अपने ब्लाकों से साध-संगत की सुविधा के लिए अधिक से अधिक बसो की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सेवादार भाई बहनों को भंडारे की तैयारियां करने हेतु शुक्रवार की शाम तक आश्रम में पहुंचने का अनुरोध किया गया। नाम चर्चा के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। Meerut Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– Pension Scheme Reform: पेंशन की टेंशन अब खत्म! जल्द आ सकती है ये हाइब्रिड स्कीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here