आरोपी से 1 कैंटर और चोरी के 10 टन एल्युमिनियम पार्ट बरामद
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। एक कंपनी से करीब 50 लाख रुपयों की कीमत के एल्युमिनियम पार्ट्स (Aluminum Parts) चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी के कब्जा से 1 कैंटर व चोरी हुए 10 टन एल्युमिनियम पार्ट बरामद हुए हैं। एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक बुधवार को बताया कि कंपनी के गार्ड ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह वारदात को अंजाम दिया था। Gurugram News
कंपनी की ओर से आईएमटी थाना मानेसर में शिकायत देकर कहा गया कि 5/6 नवम्बर की रात को उसकी कंपनी के गार्ड द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी कंपनी से एल्युमिनियम के पार्ट चोरी करने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना आईएमटी सेक्टर-7 मानेसर में केस दर्ज किया गया। सेक्टर-31 थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार की टीम ने इस केस में एक आरोपी को डूंडाहेड़ा बॉर्डर से काबू किया है। आरोपी की पहचान साकिर निवासी गांव गुलावटी जिला बुलंदशहर यूपी के रूप में हुई है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने अपने कंपनी में साथी गार्ड के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– Bribe: वन विभाग का क्षेत्रीय प्रबंधक 30 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार















